Film The Raaja Saab Update: रोमांटिक हॉरर कॉमेडी से एंटरटेन करेंगे प्रभास

सार

प्रभास की आने वाली फिल्म एक हॉरर रोमांटिक कॉमेडी है।

दक्षिण भारतीय दर्शकों के चहेते स्टार प्रभास की हर फिल्म का अपडेट लोगों का ध्यान खींचता है। प्रभास की अगली फिल्म 'द राजा साब' है। यह एक हॉरर कॉमेडी रोमांटिक फिल्म होगी, जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।

'द राजा साब' का काम तेजी से चल रहा है। इसके ऑडियो राइट्स टी-सीरीज के पास हैं। टी-सीरीज के एमडी भूषण कुमार ने फिल्म के कुछ दृश्यों को देखकर इसे 'हैरी पॉटर' जैसा बताया है। भूषण कुमार के इस बयान ने प्रभास के फैंस के बीच चर्चा छेड़ दी है। फिल्म का निर्देशन मारुति कर रहे हैं और मालविका मोहनन इसमें मुख्य अभिनेत्री हैं।

Latest Videos

पहले खबर थी कि फिल्म में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' के एक गाने का रीमिक्स इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन बाद में फिल्म के निर्माताओं ने स्पष्ट किया कि उनके पास इस गाने के रीमिक्स राइट्स नहीं हैं और यह खबर झूठी है।

राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले तेलुगु निर्देशक नाग अश्विन की प्रभास अभिनीत फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने 1000 करोड़ क्लब में भी जगह बनाई थी। दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारे इस फिल्म में नजर आएंगे। निर्देशक नाग अश्विन ने बताया था कि फिल्म की कहानी महाभारत काल से शुरू होकर 2898 एडी में खत्म होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts