'BMCM' के विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन ने खरीदी लग्जरी कार, कीमत कर देगी हैरान!

Published : Jun 26, 2024, 11:09 PM ISTUpdated : Jun 26, 2024, 11:10 PM IST
Prithviraj Sukumaran Porsche 911 GT3

सार

41 साल के पृथ्वीराज सुकुमार के गैरेज में कई लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। अब उन्होंने खुद को पोर्श 911 जीटी3 कार गिफ्ट की है। पृथ्वीराज सुकुमारन और उनकी पत्नी सुप्रिया मेनन कार लेने पोर्श के शोरूम पहुंचे थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के गैरेज एक और नई लग्जरी कार शामिल हो गई है। जी हां, पिछली बार मलयालम सिनेमा की हिट कॉमेडी फिल्म 'Guruvayoor Ambalanadayil' में नज़र आए पृथ्वीराज सुकुमारन ने ब्रांड न्यू पोर्श 911 जीटी3 कार खरीदी है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार की कीमत भारत में तकरीबन 3 करोड़ रुपए है। कार निर्माता कंपनी पोर्श ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

पोर्श ने पृथ्वीराज सुकुमारन और उनकी पत्नी को बधाई दी

पोर्श ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ उनकी पत्नी सुप्रिया मेनन भी नज़र आ रही हैं। पृथ्वीराज और सुप्रिया इस ब्रांड न्यू कार को घर ले जाते हुए बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। पोर्श ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "टूरिंग पैकेज के साथ 911 GT3 के लिए पृथ्वीराज सुकुमारन और सुप्रिया मेनन को बधाई। 911 GT3 शानदार और आकर्षक सुपरस्टार की खूबसूरती को बखूबी बयां करती है, जो कि पृथ्वीराज हैं। पोर्श की टीम की ओर से उन्हें और उनके परिवार को एक अविश्वनीय सफ़र के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं, जो कि हर मील पर ढेर सारी मुस्कानों से भरी होगी।"

 

 

पहले ही कई लग्जरी कारों के मालिक हैं पृथ्वीराज सुकुमारन

रिपोर्ट्स की मानें तो पृथ्वीराज सुकुमारन के गैरेज में पहले से ही कई शानदार और लग्जरी कारें शामिल हैं। उनकी इन कारों में लैम्बोर्गिनी यूरस SUV, पोर्शे काइएन, टाटा सफारी और मिनी कूपर JCW जैसी लग्जरी गाडियां शामिल हैं।

इस साल इन फिल्मों में नज़र आ चुके पृथ्वीराज सुकुमारन

वर्क फ्रंट की बात करें तो पृथ्वीराज सुकुमारन ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में इसी साल बैक टू बैक दो सुपरहिट फ़िल्में दी हैं। इनमें से एक Aadujeevitham (The Goat Life) है और दूसरी 'Guruvayoor Ambalanadayil' है। इस साल उनकी एक अन्य मलयालम फिल्म 'Vilayath Buddha' भी आएगी, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है। पृथ्वीराज इसी साल हिंदी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में बतौर विलेन दिखाई दिए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई।

और पढ़ें…

चांदी का मंदिर, सोने की मूर्तियां...ऐसा है अनंत अंबानी का शादी कार्ड

चुनाव हारते ही रोमांस की दुनिया में लौटे पूर्व सांसद निरहुआ, कर रहे इस फिल्म की शूटिंग

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी