कब आएगा 38 भाषाओं में बनी इस धांसू फिल्म का टीजर, बॉलीवुड एक्टर बना जिसमें खूंखार विलेन

Suriya Film Kanguva Teaser Release Date Out. साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा को लेकर ताजा जानकारियां आती रहती है। इसी बीच फिल्म के टीजर को लेकर खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मूवी का टीजर 23 जुलाई को आएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2024 के आने वाले महीनों में साउथ की कई धमाकेदार और बिग बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने आ रही है। इसी बीच सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की फिल्म कंगुवा (Kanguva) को लेकर एक शानदार खबर सामने आ रही है। फिलहाल तो मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट रिवील नहीं की है, लेकिन इसका टीजर कब आ रहा है कि इसकी जानकारी सामने आ चुकी है। बताया जा रहा है कि सूर्य के बर्थडे को खास बनाने के लिए मेकर्स ने प्लान बनाया है और इसी दिन कंगुवा का टीजर भी रिलीज करने वाले हैं।

Latest Videos

फिल्म Kanguva का टीजर

साउथ एक्टर सूर्या की फिल्म कंगुवा का टीजर 23 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। इसी दिन सूर्या का जन्मदिन भी है। आगामी टीजर आधिकारिक तौर पर शिव द्वारा निर्देशित फिल्म की रिलीज डेट भी घोषणा करेगा। हालांकि, प्रोजेक्ट से जुड़े करीबी सूत्रों ने दावा किया है कि पीरियड फंतासी एक्शन फिल्म को दिवाली पर रिलीज करने की प्लानिंग है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म दिवाली के मौके पर अक्टूबर 2024 के आखिरी वीक तक रिलीज हो सकती है।

Kanguva के टीजर में क्या होगा खास

रिपोर्ट्स की मानें तो तमिल, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज होने वाले कांगुवा टीजर में हर इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स की आवाज होगी। बताया जा रहा है कि इसमें रजनीकांत, मोहनलाल, चिरंजीवी, यश और शाहरुख खान अपनी-अपनी भाषाओं में सूर्या की फिल्म के मोस्ट अवेटेड टीजर के सूत्रधार होंगे। हालांकि, इनमें से किसी भी रिपोर्ट पर अभी तक निर्माताओं द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जल्द ही इस पर बड़ा ऐलान होने की उम्मीद है।

38 भाषाओं में रिलीज होगी कंगुवा

सूर्या की फिल्म कंगुवा को लेकर कहा जा रहा है कि मेकर्स इसे करीब 38 भाषाओं में रिलीज करेंगे। इस फिल्म के जरिए बॉबी देओल साउथ में डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें आखिरी बार रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल में देखा गया था, जिसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई थी। इस फिल्म में सूर्या कंगुवा उर्फ ​​कांगा का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं बॉबी देओल फिल्म में विलेन उधिरन के किरदार में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में सूर्या एक से ज्यादा रोल में नजर आएंगे।

300 करोड़ के बजट में बनी कंगुवा

निर्देशक सिरुथाई शिवा की कांगुवा एक फंतासी एक्शन फिल्म है, जिसे 300 करोड़ के बजट में बनाया गया है। सूर्या और बॉबी देओल के अलावा फिल्म में दिशा पटानी, नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज, मारीमुथु, दीपा वेंकट, रवि राघवेंद्र और केएस रविकुमार भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें...

पहले दिन बंपर कमाई कर सकती Kalki 2898 AD, तोड़ेगी Salaar का रिकॉर्ड?

कौन है Kalki 2898 AD के 6 STAR में सबसे अमीर, होश उड़ा देगी 1 की दौलत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December