Indian 2 का धांसू Trailer रिलीज़, Kalki 2898 AD एक्टर ने मचाया कोहराम, अब खूंखार हुआ सेनापति

Trailer release of Indian 2 :   ‘इंडियन’ की सीक्वल 'इंडियन 2' जल्द रिलीज के लिए तैयार है। सेनापति एक बार फिर सरकारी सिस्टम को सुधारने में जुट गया है। मूवी को शंकर शनमुगम ने डायरेक्ट किया है ।

 

Rupesh Sahu | Published : Jun 25, 2024 2:34 PM IST / Updated: Jun 25 2024, 08:52 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Trailer release of Indian 2 :  कमल हासन स्टारर इंडियन 2 की धांसू ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। इसमें अब सेनापति बड़े भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम में जुटेंगे। फिल्म को बड़े कैनवास पर फिल्माया गया है ।  ‘इंडियन’ की सीक्वल 'इंडियन 2' जल्द रिलीज के लिए तैयार है। सेनापति एक बार फिर सरकारी सिस्टम को सुधारने में जुट गया है।

इंडियन 2 का ट्रेलर देख फैंस हुए एक्साइटेड

Latest Videos

कमल हासन की कल्कि 2898 एडी रिलीज़ के लिए तैयार है। वहीं साउथ सुपरस्टार की अवेटेड मूवी इंडियन 2 भी बैक टू बैक रिलीज़ के लिए तैयार है। 25 जून को इस मूवी का बेहद शानदार ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। 28 साल के बाद एक बार फिर सेनापति के किरदार में लौट आया है। इंडियन 2 की एक झलक देखकर फैंस और दर्शक एक्साइटेड हो गए हैं।

भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त कराएगा सेनापति

'इंडियन 2' के ट्रेलर में दर्शकों को एक बार फिर कमल हासन के अंगुलियों से किए जाने वाला स्टंट देखने को मिलेगा । मूवी में एक बार फिर सेनापति भ्रष्टाचारियों का काल बनकर आय़ा है। इस बार इंडियन 2 में बड़े पैमाने पर एक्शन सीन फिल्माए गए हैं । इंडियन 2 की स्टोरी वीरसेकरन सेनापति नाम के फ्रीडम फाइटर पर ही बेस्ड है। जो आम लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए अपनी खास कला के जरिए लड़ाई लड़ता है।

देखें इंडियन 2 का धांसू ट्रेलर 
 

 

कमल हासन की बैक टू बैक रिलीज़ होंगी कल्कि 2898 एडी और इंडियन 2

'इंडियन 2' कमल हासन लीड रोल में नज़र आएंगे, काजल अग्रवाल को भी मैक्सिमम स्क्रीन टाइमिंग दी गई है। मूवी को शंकर शनमुगम ने डायरेक्ट किया है । मूवी को तमिल के अलावा तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा । कल्कि 2898 एडी जहां 27 जून को रिलीज़ हो रही है तो वहीं इंडियन 2 12 जुलाई को थिएटर में प्रदर्शित की जाएगी ।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो