Renuka Swamy Murder Case: जेल में बंद दर्शन की दीवानगी, फैन ने उनके कैदी नं. को बताया लकी

Published : Jun 25, 2024, 07:39 PM IST
Renuka Swamy Murder Case Latest Update

सार

इसी महीने की 9 तारीख को दर्शन थूगुदीप के फैन रेणुका स्वामी का शव बेंगलुरु में एक नाले के पास मिला था। दर्शन पर उसकी हत्या में शामिल होने का आरोप लगा है और वे इस मामले में जेल में बंद हैं। उन्हें कैदी नंबर 6106 मिला है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार दर्शन थूगुदीप अपने ही फैन रेणुका स्वामी के क़त्ल के आरोप में जेल में हैं। लेकिन बाहर उनके फैन्स के बीच उनकी दीवानगी का आलम बरकरार है। हाल यह है कि एक फैन ने उनके कैदी नंबर को भी अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया है। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो रेणुका स्वामी मर्डर केस में जेल की हवा खा रहे दर्शन थूगुदीप को कैदी नंबर 6106 मिला है। उनके एक फैन ने अपने वाहन के लिए RTO में यही नंबर रजिस्टर कराने का फैसला लिया है। इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यह खुद को दर्शन का बहुत बड़ा फैन बता रहा है।

दर्शन का यह फैन जूनियर आर्टिस्ट भी है

दर्शन के इस क्रेजी फैन का नाम धनुष बताया जा रहा है। धनुष ने वीडियो में बताया है कि वह दर्शन का बहुत बड़ा फैन है और वह जूनियर आर्टिस्ट भी है। धनुष ने दावा किया है कि अब से 6106 दर्शन के लिए सिर्फ एक कैदी नंबर नहीं है, बल्कि उनके कई फैन्स के लिए लकी नंबर बन चुका है और वह जल्दी ही RTO में अपने वाहन के लिए यह नंबर रजिस्टर कराएगा।

 

 

रेणुका स्वामी मर्डर केस में ताजा अपडेट्स

रेणुका स्वामी मर्डर केस में ताजा अपडेट्स यही है कि इस मामले में दर्शन थूगुदीप को कैदी नं. 6106 अलॉट हुआ है। इस मामले में जांच के दौरान दर्शन के शामिल होने का खुलासा हुआ था और उन्हें 11 जून को अरेस्ट कर लिया गया था। उनके अलावा उनकी गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा और 13 अन्य लोग भी अरेस्ट हुए थे। तब से ये सभी आरोपी जेल में है। बता दें कि 9 जून को रेणुका स्वामी की क्षत-विक्षत लाश बेंगलुरु के सुमना हल्ली में एक नाले के पास मिली थी। जांच के बाद पता चला कि उसका मर्डर दर्शन ने कराया था। बताया जाता है कि रेणुका स्वामी ने दर्शन की गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा को आपत्तिजनक मैसेज किया था, जिसका बदला लेने सुपरस्टार ने यह कदम उठाया।

और पढ़ें…

कमल हासन की 11 अपकमिंग मूवीज, जानिए कौन-सी होगी रिलीज?

प्रभास की 6 सबसे कमाऊ फ़िल्में, Kalki 2898 AD तोड़ेगी इनका रिकॉर्ड?

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी