दर्शन की GF के घर से जब्त कत्ल का सामान, Renuka swamy केस में और फंसी पवित्रा गौड़ा

Published : Jun 23, 2024, 03:50 PM IST
renukaswamy murder case

सार

Renukaswamy Murder Case. रेणुका स्वामी मर्डर केस में एक के बाद एक पुलिस के हाथ नए सबूत लग रहे हैं। इसी बीच छानबीन कर रही पुलिस ने मामले से जुड़ी कुछ और नई जानकारियां शेयर की है। इतना ही नहीं पुलिस ने हत्या में यूज किए कुछ सबूत भी बरामद किए हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बेंगलुरु के रेणुका स्वामी हत्याकांड (Renukaswamy Murder Case) मामले में पुलिस द्वारा हर दिन नए खुलासे किए जा रहे हैं। खबरों की मानें तो पुलिस को केस से जुड़े कुछ नए सबूत हाथ लगे हैं। वैसे, आपको बता दें कि इस केस के मुख्य आरोपी कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा (Darshan Thoogudeepa) और उनकी करीबी एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा (Pavithra Gowda) हैं। फिलहाल दोनों ही पुलिस की हिरासत में है। पुलिस दोनों से केस से जुड़ी कड़ी पूछताछ कर रही हैं। इसी बीच हत्याकांड से जुड़ी ताजा खबर सामने आई है।

और फंसी पवित्रा गौड़ा

आपको बता दें कि हाल ही में पुलिस द्वारा अदालत में पेश किए गए रिमांड नोट के हिसाब से रेणुका स्वामी हत्याकांड की मुख्य आरोपी पवित्रा गौड़ा ने पीड़ित की चप्पलों से पिटाई की थी। मामले में पवित्रा को कथित तौर पर उकसाने के लिए आरोपी नंबर एक नामित किया गया है, जबकि दर्शन थुगुदीपा को आरोपी नंबर दो के रूप में नामित किया गया है, जिसने कथित तौर पर हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस रिमांड नोट की जानकारी से अब यह बात सामने आई है कि पवित्रा खुद रेणुका स्वामी की हत्या वाली जगह पर मौजूद थी। पुलिस ने पवित्रा के घर से हत्या के आरोपी दर्शन की चप्पल, कपड़े और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।

इसने दिए थे रेणुका स्वामी को बिजली के झटके

हत्याकांड से जुड़ी नई जानकारी की मानें तो दर्शन थुगुदीपा के गैंग के सदस्य धनराज ने रेणुकास्वामी को बिजली के झटके दिए थे। पुलिस ने उसके घर से एक इलेक्ट्रिक शॉक टॉर्च जब्त की है। पुलिस ने रेणुका स्वामी हत्याकांड के सिलसिले में दर्शन को पवित्रा और 15 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया है। दर्शन के फैन रेणुका स्वामी का 8 जून को चित्रदुर्ग से अपहरण कर लिया गया था और बेंगलुरु लाकर एक गुप्त जगह पर रखा था। इसके बाद रेणुका स्वामी के साथ जमकर मारपीट की गई। उसे खूब प्रताड़ित किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बाद में दर्शन के साथियों ने उनकी बॉडी एक नाले में फेंक दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की छानबीन शुरू की। बता दें कि दर्शन-पवित्रा 4 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे।

ये भी पढ़ें...

सोनाक्षी से शादी कर जहीर इकबाल का Sinha फैमिली में इनसे जुड़ेगा रिश्ता

SHOCKING: नशे में कर बैठा गलती और चली गई जान, कौन था ये पंजाबी एक्टर

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी