Renuka Swamy Murder Case: लाश ठिकाने लगाई, फिर पूजा की, दर्शन केस में चौंकाने वाला खुलासा!

रेणुका स्वामी मर्डर केस में ताजा खुलासा यह हुआ है कि कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थूगुदीप ने उसकी लाश को ठिकाने लगाया और फिर वे पत्नी विजयलक्ष्मी के पास गए। इस बीच खबर यह भी है कि पुलिस इस मामले में विजयलक्ष्मी को गवाह बना सकती है।

Gagan Gurjar | Published : Jun 20, 2024 7:15 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. कर्नाटक के रेणुका स्वामी मर्डर केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो रेणुका स्वामी की हत्या करने और उसकी लाश को ठिकाने लगाने के बाद कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थूगुदीप ने अपनी पत्नी विजय लक्ष्मी के साथ पूजा की थी। रिपोर्ट्स में एक सीनियर पुलिस ऑफिसर के हवाले से यह दावा किया जा रहा है। ऑफिस के मुताबिक़, 9 जून की सुबह दर्शन ने रेणुका स्वामी की लाश को ठिकाने लगाया और फिर वे पत्नी विजयलक्ष्मी के होस्केरेहल्ली स्थित फ़्लैट पर चले गए। वहां उन्होंने विजयलक्ष्मी के साथ पूजा-अर्चना की और फिर वे मैसूर रवाना हो गए। 11 जून को मैसूर से ही उन्हें अरेस्ट किया गया।

रेणुका स्वामी मामले में कैसे जुड़े विजयलक्ष्मी के तार?

पुलिस जांच में दर्शन के जूते विजयलक्ष्मी के घर पर मिले। नतीजतन, बुधवार (20 जून) को पुलिस ने विजयलक्ष्मी को समन भेजा और पूछताछ के लिए अन्नपूर्णेश्वरी नगर पूछताछ के लिए बुलाया। विजयलक्ष्मी से तकरीबन 5 घंटे तक पूछताछ हुई। इस दौरान उन्होंने बताया कि दर्शन के जूते, खासकर एक जोड़ी लोफर्स उनके फ़्लैट पर थे, जो किसी और के द्वारा इस्तेमाल किए गए थे। पूरे मामले में पुलिस विजयलक्ष्मी को गवाह के रूप में पेश कर सकती है। पुलिस जांच में यह खुलासा भी हुआ कि दर्शन के कॉस्टयूम असिस्टेंट अट्टीगुप्पे निवासी राजू ने घटना के बाद सुपरस्टार के कपड़े और जूते विजयलक्ष्मी तक पहुंचाए थे।

रेणुका स्वामी हत्याकांड मामले में पुलिस ने जुड़ी 118 चीजें जब्त की

सीएनएन-न्यूज 18 की खबर के मुताबिक़, रेणुका स्वामी की लाश शुरुआत में एक शेड के अंदर रखी गई थी। पुलिस ने इस मामले में क्राइम से जुड़ी 118 चीजें जब्त की हैं। जब्त की गई चीजों में एक कार और रेणुका स्वामी पर हमले के लिए इस्तेमाल की गईं चीजें शामिल हैं। बताया जाता है कि रेणुका स्वामी को टॉर्चर करने के लिए एक आरोपी ने एक इलेक्ट्रिक इन्सुलेशन डिवाइस का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने यह भी बताया कि दर्शन और उनके साथियों ने रेणुका स्वामी की हत्या से पहले उसे डंडे से बेरहमी से पीटा था। यहां तक कि उनके कमरे में भी लात मारी गई। इसके चलते उनकी चोटें और भी गंभीर हो गईं। सूत्रों ने यह भी बताया कि दर्शन की गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा के उकसाने पर रेणुका स्वामी को किडनैप और फिर टॉर्चर किया गया था। 8 जून को पुलिस को बेंगलुरु के सुमनहल्ली ब्रिज पर रेणुका स्वामी की लाश बरामद की। कथिततौर पर रेणुका स्वामी चित्रदुर्ग निवासी रेणुका स्वामी एक फार्मेसी में काम करता था और सालभर पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसकी पत्नी सहाना 5 महीने के गर्भ से है।

और पढ़ें…

SHOCKING: रेणुका स्वामी के क़त्ल में फंसे दर्शन के मैनेजर ने की ख़ुदकुशी, जानिए वजह

GF के लिए क़त्ल: अरेस्ट सुपरस्टार पर करोड़ों का दांव, अटकीं ये 4 फ़िल्में

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

अब तक 18 में से 10 बार विपक्ष को मिला है ये पद,जानें Deputy Speaker की पोस्ट क्यों मांग रही कांग्रेस
Haridwar Flood : नदी में बहती दिखी कार, हरिद्वार में तबाही की 5 तस्वीरें देख हर कोई हुआ हैरान
‘देश के भावी प्रधानमंत्री Akhilesh Yadav...’ सपा कार्यालय के बाहर लग गए पोस्टर| Birthday|PM
India VS South Africa T20 World Cup: फाइनल मैच में 5 घंटे कैसा रहेगा मौसम, जानें अपडेट
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ