हत्या की बात कबूली, मर्डर केस में और फंसे दर्शन, 2 दिन बढ़ी पुलिस कस्टडी

renukaswamy murder case update.रेणुका स्वामी मर्डर केस में ताजा जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें केस से जुड़ा नया अपडेट सामाने आया है। बताया जा रहा है कि केस के मुख्य आरोपी कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा की पुलिस कस्टडी 2 दिन और बढ़ा दी है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. रेणुका स्वामी मर्डर केस (Renuka Swamy Murder Case) में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। केस की छानबीन कर रही पुलिस के हाथ नए सबूत लग रहे हैं। अब इसी केस से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो रेणुका स्वामी मर्डर केस के मुख्य आरोपी कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा (Darshan Thoogudeep) ने हत्या की बात कबूल कर ली है और कोर्ट ने उनकी पुलिस हिरासत 2 दिन और बढ़ा दी है। बता दें कि रेणुका स्वामी हत्याकांड में पुलिस ने दर्शन और पवित्रा गौड़ा सहित कुछ आरोपियों को अपनी हिरासत में भेजने का अदालत से अनुरोध किया था।

रेणुकास्वामी हत्याकांड अपडेट

Latest Videos

रेणुका स्वामी हत्याकांड में दर्शन थुगुदीप को आरोपी बनाया गया है, जिसकी लगातार जांच चल रही है। रेणुका स्वामी हत्या मामले में दर्शन, उनकी करीबी पवित्रा गौड़ा और अन्य की पुलिस हिरासत 20 जून को समाप्त हो गई थी और उन्हें मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया गया था। पुलिस ने सुनवाई में दर्शन और पवित्रा सहित कुछ आरोपियों को मुकदमे के लिए अपनी हिरासत में भेजने की गुजारिश की थी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान 2 दिन की हिरासत और बढ़ा दी। बता दें कि दर्शन, पवित्र गौड़ा और कई अन्य आरोपियों को 11 जून को गिरफ्तार किया गया था।

रेणुका स्वामी मर्डर केस में 118 सामान जब्त

रेणुका स्वामी मर्डर केस में दर्शन थुगुदीप, पवित्रा गौड़ा और अन्य आरोपी 11 जून से पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस पहले ही दर्शन और अन्य आरोपियों को बेंगलुरु, मैसूर, चित्रदुर्ग और कुछ अन्य स्थानों से गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने अब तक केस से जुड़े करीब 118 सामान जब्त किया है। कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं, लेकिन उनमें से कुछ को पुलिस हिरासत में देने का अनुरोध किया गया क्योंकि पूछताछ और जांच अभी भी बाकी है। पुलिस ने रिमांड आवेदन दायर कर अनुरोध किया था कि दर्शन, विनय, प्रदोष, नागराज, लक्ष्मण और धनराज को वापस पुलिस हिरासत में दे दिया जाए।

क्या है रेणुका स्वामी मर्डर केस

आपको बता दें कि दर्शन थुगुदीप का फैन रेणुका स्वामी उनकी करीबी पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज भेज रहा था। जब इसकी भनक दर्शन को हुई तो उन्होंने पूरे प्लान के साथ रेणुका को उठवा लिया। बेंगलुरु लाकर रेणुका स्वामी को जमकर टॉर्चर किया गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने शव को एक नाले में फेंक दिया। बाद में पुलिस को इसकी जानकारी मिली। केस के जांच के दौरान दर्शन और पवित्रा के नाम भी सामने आए। पुलिस ने इन दोनों सहित हत्या मामले में करीब 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें...

पहली बार होने वाले दामाद से मिले शत्रुघ्न सिन्हा, यूं किया सबको खामोश

40+ की 8 हसीनाओं की पतली कमर-ग्लोइंग स्किन का राज है ये खास YOGA

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस