PS2 Promation : ऐश्वर्या राय ने मणिरत्नम के साथ किया कुछ ऐसा कि चौंक गए चियान विक्रम और AR Rahman, देखें 8 पिक्स

Published : Apr 25, 2023, 09:37 PM ISTUpdated : Apr 25, 2023, 09:53 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ponniyin Selvan 2 Promotion । साउथ फिल्मों के फेमस डायरेक्टर मणिरत्नम की अपकमिंग मूवी 'पोन्नियिन सेल्वन 2' शुक्रवार 28 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले पीएस 2 पूरी स्टार मुंबई पहुंची।

PREV
18
PS2 की टीम आई एक मंच पर

'पोन्नियिन सेल्वन 2' के प्रमोशन के लिए पूरी स्टार कास्ट ने एक मंच पर आकर पोज दिए।

28
ऐश्वर्या राय बच्चन की पिक्स हुईं वायरल

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के प्रमोशन इवेंट में मणिरत्नम के पैर छुए। वहीं चियान विक्रम और एआर रहमान भी सरप्राइज हो गए।  इस मौके की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 

38
मणिरत्नम ने ऐश्वर्या को लगाया गले

मणिरत्नम के पैर छूने के बाद डायरेक्टर ने  ऐश्वर्या राय बच्चन को गले लगा लिया ।

48
इवेंट में एआर रहमान ने की शिरकत

ऑस्कर विनर एआर रहमान भी इस इवेंट में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे। कलरफुल ब्लेजर और ब्लैक जींस में मशहूर संगीतकार बहुत डैशिंग नज़र आ रहे थे।

58
तृषा कृष्णन की मोहक अदाएं पर फिदा हुए फैंस

साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के प्रमोशन इवेंट में शिरकत की, ऑरेंज आउटफिट में  एक्ट्रेस ने अपनी मोहक अदाएं दिखाईं।

68
शोभिता धूलिपाला ट्रेडीशनल लुक में हुईं स्पॉट

शोभिता धूलिपाला इवेंट के लिए ट्रेडीशनल लुक का ऑप्शन चुना था। वे बनारसी सूट में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी ।

78
चियान विक्रम का डिफरेंट लुक

साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम मुंबई में प्रमोशन के दौरान घनी दाढ़ी में एकदम डिफरेंट लुक में स्पॉट हुए।

88
पीएस 2 की टीम में शामिल रहे ये स्टार्स

पीएस2 की टीम में ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा कृष्णन, चियान विक्रम, जयम रवि,ऐश्वर्या लक्ष्मी,शोभिता धूलिपाला सहित म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान शामिल थे।
ये भी पढ़ें-

कियारा आडवाणी ने एयरपोर्ट के फर्श से उठाई ऐसी चीज, एक्ट्रेस ने पैपराज़ी की भी नहीं मानी बात

Recommended Stories