सुपरस्टार राम चरण की बहनों ने की भाभी उपासना की गोद भराई, देवर अल्लू अर्जुन भी हुए शामिल, PHOTOS

Published : Apr 25, 2023, 09:32 AM ISTUpdated : Apr 25, 2023, 09:36 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार राम चरण और उपासना पेरेंट्स बनने वाले हैं। इन दिनों उपासना अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। हाल ही में दुबई में उनकी गोद भराई के बाद होम टाउन हैदराबाद में 2 इंटीमेट सेरेमनी का आयोजन किया गया। देखें फोटोज…

PREV
19

राम चरण की बहन श्रीजा और सुष्मिता ने भाभी उपासना के लिए गोद भराई का आयोजन, जिसमें परिवारों ने हिस्सा लिया। उपासना के देवर अल्लू अर्जुन भी इस मौके पर नजर आए।

29

राम चरण की पत्नी के बेबी शॉवर में सानिया मिर्जा और सिंगर कनिका कपूर भी एन्जॉय करती नजर आईं।

39

उपासना कामिनेनी की गोद भराई में सानिया मिर्जा पीले रंग का टॉप और काली पैंट में नजर आई। वहीं, कनिका कपूर ने हरे रंग की ड्रेस पहन रखी थी।

49

गोद भराई में कनिका कपूर और सानिया मिर्जा ने उपासना कामिनेनी पर जमकर प्यार लुटाया।

59

राम चरण और उपासना कामिनेनी ने गोद भराई सेरेमनी में घरवालों के साथ खूब एन्जॉय किया। उपासना ने कुछ फोटोज भी शेयर की है।

69

उपासना कामिनेनी की दोनों ननद ने मिलकर भाभी के लिए घर पर ही एक गोद भराई फंक्शन का आयोजन किया। इसमें उपासना के सास-ससुर भी मौजूद थे।

79

उपासना कामिनेनी ने ननदों द्वारा आयोजित गोद भराई की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए खुशी जाहिर की। इस मौके पर उपासना आसमानी रंग की ड्रेस में दिखी।

89

गोद भराई की रस्म के दौरान उपासना कामिनेनी की मां शोभना भी खासतौर पर मौजूद थी। उन्होंने बेटी के साथ फोटोज भी क्लिक करवाएं।

99

आपको बता दें कि राम चरण और उपासना कामिनेनी शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। इस गुड न्यूज से कपल के घरवालें काफी खुश हैं।

ये भी पढ़ें...

10 Point में समझे सलमान खान की KKBKKJ और अजीत की Veeram के बीच का फर्क

जानें कैसे उलझे मसले सुलझे, कपिल शर्मा में लौट रहे कृष्णा अभिषेक

थप्पड़ मारूंगा, नहीं देखूंगा कौन है, जब वरुण धवन पर भड़के थे सलमान खान

Read more Photos on

Recommended Stories