₹275 करोड़ में बिके पुष्पा 2 के OTT राइट्स, जानिए किसने की डील

Published : Sep 02, 2024, 03:01 PM IST
₹275 करोड़ में बिके पुष्पा 2 के OTT राइट्स, जानिए किसने की डील

सार

अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने भारी भरकम रकम देकर खरीद लिए हैं। फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी।

अल्लू अर्जुन अभिनीत 'पुष्पा 2' रिलीज से पहले ही धूम मचा रही है। बता दें कि इसकी प्रीक्वल 3 साल पहले रिलीज हुई थी। तब 'पुष्पा' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। इस फिल्म के पहले भाग ने जितना हाइप क्रिएट किया है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम का लेवल कितना ऊपर है, तभी तो नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के सीक्वल को खरीदने के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च की है। फिल्म के एक-दो गाने और टीजर पहले ही रिलीज हो चुके हैं और हिट भी हो चुके हैं। रिलीज के लिए जबरदस्त प्लानिंग चल रही है, इसका सबूत ये है कि 15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म अब लेट हो रही है। फिल्म की टीम का कहना है कि देर आए दुरुस्त आए, हम अच्छी फिल्म लेकर आ रहे हैं। इससे साफ है कि फिल्म रिलीज के साथ ही बड़े लेवल पर हाइप क्रिएट करने वाली है। इन सब बातों को देखते हुए सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

बता दें कि इस फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स द्वारा सैकड़ों करोड़ के बजट से बनाया जा रहा है। इस फिल्म पर पहले भाग से कई गुना ज्यादा खर्च किया गया है, ऐसा प्रोडक्शन हाउस का कहना है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सीक्वल फिल्में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इससे पहले 'बाहुबली', 'केजीएफ' जैसी फिल्मों के पहले भाग के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद दूसरे भाग को लेकर दर्शकों में काफी उम्मीदें थीं। उसी के अनुरूप, सीक्वल को कई गुना बड़े लेवल पर बनाया गया था। 'पुष्पा' के मामले में भी यही कैलकुलेशन चल रहा है।

 

पुष्पा पार्ट-1 ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये की ग्रॉस कलेक्शन की थी। उसी हिसाब से अब सीक्वल को मल्टी-करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है और करीब 1000 करोड़ रुपये कलेक्शन का टारगेट लेकर सीक्वल को रिलीज किया जा रहा है।

6 दिसंबर को 'पुष्पा'-2' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को बेस्ट डिजिटल पार्टनर मिल गया है। नेटफ्लिक्स ने फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं। नेटफ्लिक्स ने पुष्पा के सीक्वल के राइट्स 270 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। इससे पहले भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में इतनी बड़ी डील नहीं हुई थी। माना जा रहा है कि ओटीटी पर किसी फिल्म की खरीद के लिए यह पहली बार इतनी बड़ी रकम दी गई है।

 

बता दें कि पैन इंडिया फिल्म के तौर पर रिलीज हो रही 'पुष्पा-2' के सभी भाषाओं के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं। इससे पहले फिल्म का पहला भाग अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीदा था। इस बार भी पिछली बार की तरह रश्मिका मंदाना हीरोइन के किरदार में नजर आएंगी। पिछली बार की तरह इस बार भी अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के बीच की फाइट दर्शकों को रोमांचित करेगी। 6 दिसंबर को 'पुष्पा'-2' सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके ओटीटी राइट्स इतनी बड़ी रकम में बिक गए हैं, यह देखकर तो यही लगता है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर आया संकट टल गया है।

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी