दर्शन ने जेल अधिकारी से क्यों मांगा सर्जिकल चेयर? जानें एक्टर की नई प्रॉब्लम

पीठ की हड्डी में समस्या और कब्ज की शिकायत के चलते, अभिनेता दर्शन ने डीआईजी के सामने शौचालय के लिए सर्जिकल चेयर की मांग की है.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 2, 2024 5:29 AM IST

बल्लारी: चित्रदुर्ग के रेणुकास्वामी हत्या मामले में आरोपी अभिनेता दर्शन को बल्लारी केंद्रीय कारागृह में बंद हुए 4 दिन हो चुके हैं. अभिनेता की मांग पर, जेल अधिकारी शौचालय के लिए सर्जिकल चेयर देने के अनुरोध पर विचार कर रहे हैं.

दर्शन ने डीआईजी के सामने कहा कि उन्हें पीठ की हड्डी में समस्या और कब्ज की शिकायत है, जिसके कारण उन्हें नीचे बैठने में परेशानी होती है. उन्होंने शौचालय के लिए सर्जिकल चेयर की मांग की है. इस संबंध में, बेंगलुरु से अभिनेता की स्वास्थ्य रिपोर्ट मंगवाई गई है और चिकित्सा अधिकारी इसकी समीक्षा कर रहे हैं. रविवार को भी दर्शन का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उम्मीद है कि सोमवार को उन्हें सर्जिकल चेयर उपलब्ध करा दी जाएगी.

Latest Videos

 

सूत्रों के मुताबिक, अभिनेता दर्शन जेल के खाने के अभ्यस्त हो रहे हैं. रविवार को उन्होंने नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन किया. शनिवार को दर्शन की पत्नी विजयलक्ष्मी ने जेल में मुलाकात की थी और उन्हें बेकरी के कुछ स्नैक्स दिए थे, जिन्हें दर्शन ने खाया. बताया जा रहा है कि वह जेल बैरक के परिसर में ही टहल रहे हैं और रात 9 बजे तक सो जाते हैं.

* बल्लारी जेल में, डॉक्टरों ने दर्शन के परिवार द्वारा दी गई मेडिकल रिपोर्ट की जांच की.

* दर्शन ने डीआईजी के सामने पीठ और हाथ में दर्द की शिकायत की थी.

* स्टाफ नर्स और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया.

 

(सामान्य जांच)
* बीपी, शुगर और अन्य छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की गई.

* सोमवार को भी वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा.

* दर्शन की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा.

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.