SEPTEMBER DHAMAKA: साउथ की 14 धांसू फिल्में आ रही मचाने गदर, 1 आएगी 4 दिन बाद

सितंबर में साउथ के दो सुपरस्टार्स थलापति विजय और जूनियर एनटीआर अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे हैं। विजय की फिल्म 'द ग्रेस्टेस्ट ऑफ ऑल टाइम' 5 सितंबर को रिलीज होगी, वहीं जूनियर एनटीआर की 'देवरा पार्ट 1' 27 सितंबर को रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर सितंबर मंथ काफी धमाकेदार होने वाला है। साउथ इंडस्ट्री की बात करें तो सिनेमाघरों में ऐसी कई फिल्में रिलीज हो रही है, जिनका फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि इसी महीने साउथ के 2 सुपरस्टार्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने आ रहे हैं और ये हैं थलापति विजय और जूनियर एनटीआर। सितंबर में सबसे पहले थलापति विजय की फिल्म द ग्रेस्टेस्ट ऑफ ऑल टाइम रिलीज हो रही है। फिल्म 5 सितंबर को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। बता दें कि विजय की ये सेकंड लास्ट मूवी है, इसके बाद 2025 में उनकी आखिरी फिल्म रिलीज होगी और फिर वे एक्टिंग छोड़ राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे। वहीं, जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म देवरा पार्ट 1 से धमाका करने आ रहे हैं।

थलापति विजय की The Greatest of All Time

Latest Videos

5 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही थलापति विजय की फिल्म The Greatest of All Time एक साइंस फिक्शन थ्रिलर मूवी है। फिल्म में विजय डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म को वेकंट प्रभु ने निर्देशित किया है। फिल्म को 400 करोड़ के बजट में तैयार किया है। वहीं, 5 को ही एक रोमाटिंक फिल्म इब्बानी तब्बीदा इलियाली भी रिलीज हो रही है। इसमें किरणराज केगिरिजा और शेट्टरविहान गौड़ा लीड रोल में है। 12 सितंबर को अजयंते रैंडम मोशनम और बजूका रिलीज हो रहीं हैं। इसी तरह 13 सितंबर को धूम धाम, कालिंगा, फ्रेड्रो, उत्सवम और हाइड एंड सीक फिल्में रिलीज होंगी।

ये फिल्में भी होगी सितंबर में रिलीज

सितंबर में कई तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्में रिलीज हो रही हैं। 18 सितंबर को द लिटिल थीफ, 19 सितंबर को रोडे कॉलेज, 23 को स्पीड 220 रिलीज होंगी। वहीं, 27 सितंबर को जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवरा आ रही है। कोरताला शिवा की फिल्म देवरा पार्ट 1 का बजट 300 करोड़ के करीब है। इसमें बॉलीवुड स्टार्स जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। इसी दिन हिटलर भी रिलीज हो रही है। गौतम वासुदेन मेनन और विजय एंथोनी फिल्म में लीड रोल में है। वहीं, सुपरस्टार कार्थी की फिल्म मियाझागन भी 27 को ही रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ देवदर्शिनी चेतन और अरविंद स्वामी हैं।

ये भी पढ़ें...

इस बच्ची ने TV की सबसे खूंखार विलेन बन मचाया गदर, क्या पहचान पाए आप?

देश की सबसे अमीर हीरोइन, दौलत इतनी खरीद ले SRK के मन्नत जैसे 23 बंगले

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना