बॉक्स ऑफिस पर 1738 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा चुकी ‘पुष्पा 2 : द रूल’ अब OTT पर भौकाल मचाएगी। जानिए कब और कहां स्ट्रीम की जाएगी यह ब्लॉकबस्टर फिल्म।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' अब OTT पर धूम मचाने को तैयार है। खास बात यह है कि यहां दर्शकों को थिएटर के मुकाबले 23 मिनट का एक्सटेंडेड वर्जन देखने को मिलेगा। सोमवार को OTT प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इसकी पुष्टि कर दी है। सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2' 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और 53 दिन से लगातार रन हो रही है।
Pushpa 2: The Rule को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। सोमवार को नेटफ्लिक्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया और इसकी स्ट्रीमिंग को लेकर टीज किया। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि नेटफिल्क्स पर फिलहाल इसके तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम वर्जन को स्ट्रीम किया जाएगा। OTT प्लेटफॉर्म पर लिखा है, "द मैन, द मिथ, द ब्रांड, पुष्पा का राज शुरू होने वाला है। नेटफ्लिक्स पर देखिए पुष्पा 2 का रीलोडेड वर्जन 23 मिनट के एक्स्ट्रा फुटेज के साथ। ज़ल्दी ही तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में आ रही है।"
यह भी पढ़ें : कब रिलीज होगी आमिर खान की अगली फिल्म, सुपरस्टार ने खुद कर दिया खुलासा
हालांकि, नेटफिक्ल्स के अनाउंसमेंट के बाद हिंदी वर्जन का इंतज़ार कर रहे लोग सवाल उठा रहे हैं। क्योंकि इसे लेकर नेटफ्लिक्स ने कोई जानकारी नहीं दी है। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "हिंदी कहां है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "हिंदी वर्जन किसमें आएगी?" एक यूजर ने लिखा, "अगर हिंदी से कोई परेशानी है तो बता दो।" एक यूजर ने लिखा, "हिंदी में बाद में अपलोड करोगे या राइट्स किसी और के पास हैं?"
रिपोर्ट्स की मानें तो 'पुष्पा 2: द रूल' की स्ट्रीमिंग 30 जनवरी से होगी। हिंदी वर्जन को लेकर अपडेट नहीं है, लेकिन बाकी चार भाषाओं तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में इस फिल्म का 3 मिनट 44 सेकंड का वर्जन OTT पर दिखाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : 'पुष्पा' संग वो सीन देने में बुरा था 'श्रीवल्ली' का हाल, खुद किया यह खुलासा
सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2' ने भारत में नेट 1231.30 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1738.45 करोड़ रुपए की कमाई की। तकरीबन 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल, राव रमेश और जगपति बाबू की भी अहम् भूमिका है।