
Rajinikanth Coolie Twitter Review: लंबे इंतजार के बाद रजनीकांत की फिल्म कुली दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म देखने के लिए थिएटर्स में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मूवी देखने के बाद लोग लगातार सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें कि डायरेक्टर लोकेश कनगराज की इस फिल्म में नागार्जुन, उपेंद्र, सत्यराज, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर लीड रोल में हैं। आमिर खान का फिल्म में जोरदार कैमियो देखने को मिल रहा है। फिल्म को सन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया है।
कुली देखने के बाद मनीष यादव नाम के यूजर ने लिखा- जैसे ही स्क्रीन जगमगा उठी-सीटियां, जयकारे और पागलपन देखने को मिला। #Coolie #Rajinikanth ये सिर्फ सिनेमा नहीं बल्कि एक उत्सव है। रूमी नाम की यूजर ने लिखा- #Coolie बेहतरीन पहला भाग, अच्छे क्लिप हैंगर। दूसरे भाग की ओर बढ़ते हुए मैं अपना रिव्यू पोस्ट करूंगी। नवीन नाम के यूजर ने लिखा- #Coolie बेस्ट मूवी, रजनीकांत को फिल्मों में 50 साल पूरे करने पर बधाई। फिल्म के सभी कैरेक्टर शानदार रहे। चैतन्य वर्मा नाम के यूजर ने लिखा- अभी अभी कुली को देखा है, रजनीकांत का स्वैग और फिल्म वाकई कमाल है। अनिरुद्ध का म्यूजिक भी दमदार, पैसा वसूल फिल्म है। गोकुल राम के नाम यूजर ने लिखा- कुली मेरे दिल के बहुत करीब है। लव यू थलाइवा। विवेक मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा- कुली में सीक्वंस कमाल के हैं, उपेंद्र-नागार्जुन बेस्ट लगे। ये हर हाल में हिट होगी। जयदीप रेड्डी नाम के यूजर ने लिखा- हिट मूवी, आमिर खान ने महफिल लूट ली।
राजू नाम के यूजर ने लिखा- मुझे नहीं लगता कि जिसने भी ये मूवी है उसने इसे अच्छा कहा होगा। प्लीज इसे देखने से बचे और अपने पैसे भी बचाए। अनस नाम के यूजर ने लिखा- डिजास्टर फिल्म, पूरा मूड खराब कर दिया। एक यूजर ने लिखा- ईमानदारी से बताऊं तो कुली की स्टोरी लाइन कमजोर है, इसमें देखने लायक कुछ भी नहीं है। राज नाम के यूजर ने लिखा- क्लाइमैक्स में दम नहीं था। पहला हाफ तो ठीक था, लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म कमजोर पड़ गई।