Coolie Review: रजनीकांत की पॉवर पैक्ड परफॉर्मेंस, आमिर खान के कैमियो ने जीता दिल

Published : Aug 14, 2025, 08:31 AM ISTUpdated : Aug 14, 2025, 09:10 AM IST
rajinikanth film coolie review

सार

Rajinikanth Coolie Review: रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म के लिए फैन्स का क्रेज देखने लायक था। सुबह वाले शोज में मूवी देखने दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। आपको बताते हैं कि कैसी है सुपरस्टार की मूवी कुली। 

Rajinikanth Coolie Review In Hindi: 2025 की जिस फिल्म का दर्शकों को इंतजार था, वो आखिरकार शुक्रवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हम यहां बात कर रहे हैं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म कुली की। कुली का क्रेज रिलीज से पहले ही देखने को मिला। इसने अपनी रिलीज से पहले ही टिकट ब्रिकी से दुनियाभर में 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। आइए, जानते हैं आखिर कैसी है रजनीकांत की मल्टीस्टारर फिल्म।

कैसी है रजनीकांत की फिल्म कुली

डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म कुली शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म की कहानी की बात करें तो पूरी मूवी देवा (रजनीकांत) के ईदगिर्द घूमती है। देवा पुराना स्मगलर है, जो सालों बाद दोबारा अपनी गैंग बनाता है। इस बार वो सोने की घड़ियों की स्मगलिंग करने के लिए नई टेक्निक यूज करता है। उसके काम के बीच साइमन जेवियर (नागार्जुन) आता है। देवा अपने हर काम को बहुत शातिर तरीके से अंजाम देता है। हालांकि, उसके रास्ते में कलीशा (उपेंद्र), राजशेखर (सत्यराज) और दाहा (आमिर खान) आते हैं। देवा इन सभी से कैसे पार पाता है और अपने काम को कैसे पूरा करता है.. ये फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। बता दें कि तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। उन्होंने फिल्म देखने के बाद रिव्यू किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- "मुझे अपने सुपरस्टार रजनीकांत सर को फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे करने पर बधाई देते हुए खुशी हो रही है। उनकी फिल्म कुली की एक झलक देखने का मौका मिला। मुझे इस दमदार और मनोरंजक फिल्म का भरपूर आनंद आया और मुझे यकीन है कि यह दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लेगी।"

ये भी पढ़ें... August Box Office: 2022 से 2024 तक इन 6 फिल्मों में क्लैश, 2025 में भिड़ेंगे 2 सुपरस्टार

कुली में कैसी है स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस

लोकेश कनगराज की फिल्म कुली रिलीज के साथ गदर मचा रही है। फिल्म में रजनीकांत हमेशा की तरह परफेक्ट रहे हैं। उन्होंने अपने एक्शन सीन्स और डायलॉग्स से दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म में नागार्जुन विलेन का रोल कर रहे हैं। उनका स्टाइल और लुक कमाल लगा है। एक्टिंग के मामले में आज भी उनका कोई मुकाबला नहीं है। आमिर खान ने इस फिल्म से साउथ सिनेमा में डेब्यू किया है। कुली में उनका दमदार कैमियो देखने को मिल रहा है। अन्य स्टार कास्ट का काम भी ठीक है। फिल्म में अनिरुद्ध का शानदार संगीत है। बैकग्राउंड स्कोर तो गजब का है।

ये भी पढ़ें... Rajinikanth की कुली के 8 स्टार, कौन किस किरदार में आएगा नजर? फुल डिटेल

पहले दिन कितना कमा सकती है फिल्म कुली

रजनीकांत की फिल्म कुली का क्रेज रिलीज से पहले ही देखने को मिल रहा है। फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही ग्लोबल लेवल पर 100 करोड़ की कमाई कर ली है। पहले दिन के लिए इसके करीब 12 लाख से ज्यादा की टिकटों की बिक्री हुई। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है। स्वतंत्रता दिवस वीकेंड के चलते ये अपने शुरुआती दौर में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prabhas की 7 सबसे अमीर हीरोइन, एक की दौलत में बन जाए धुरंधर जैसी 3 फिल्में
Mana Shankara Vara prasad Garu बनी 2026 की सबसे कमाऊ फिल्म, जानिए 6 दिन की कमाई