Hindi

Rajinikanth की कुली के 8 स्टार, कौन किस किरदार में आएगा नजर? फुल डिटेल

Hindi

कुली में रजनीकांत के किरदार का नाम

फिल्म कुली में रजनीकांत का दमदार रोल देखने को मिलेगा। मूवी में उन्हें जबरदस्त एक्शन करते भी देखा जाएगा। वे लीड रोल में हैं और उनके किरदार का नाम देवा है।

Image credits: instagram
Hindi

क्या है कुली में नागार्जुन के कैरेक्टर का नाम

नागार्जुन फिल्म कुली में खलनायक का रोल प्ले कर रहे हैं। उनके किरदार का नाम साइमन है। बताया जा रहा है कि ये उनके अब तक निभाए गए रोल में से सबसे दमदार किरदार है।

Image credits: instagram
Hindi

इस रोल में नजर आएंगी श्रुति हासन

डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म कुली में श्रुति हासन के कैरेक्टर का नाम प्रीति राजशेखर है। श्रुति अपने करियर में पहली बार रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

खास रोल में आमिर खान

कुली के साथ आमिर खान तमिल सिनेमा में कदम रख रहे हैं। दहा के रोल में उनका खास किरदार देखने मिलेगा। वे बेहद तीखे, दमदार और स्टाइलिश लुक में नजर आएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ये है सौबिन शाहिर के किरदार का नाम

फिल्म कुली में सौबिन शाहिर, दयाल के रूप में नजर आएंगे। मोनिका गाने में उनका मजेदार डांस भी देखने मिलेगा। फिल्म में वे एक जबरदस्त सरप्राइज पैकेज हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सत्यराज के किरदार का नाम

कटप्पा का किरदार निभाकर फेसम हुए सत्यराज फिल्म कुली में राजशेखर का कैरेक्टर निभाते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में उनका किरदार बहुत ही खास है।

Image credits: instagram
Hindi

दमदार है कुली में उपेंद्र का किरदार

कन्नड़ सिनेमा के एक्टर उपेंद्र फिल्म कुली में कलीशा का किरदार निभाते दिखेंगे। कहा जा रहा है कि मूवी में उनका रोल काफी खतरनाक हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्म कुली 14 अगस्त को रिलीज होगी

रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने इस मूवी को 400 करोड़ के बजट में तैयार किया है।

Image credits: instagram

Kuberaa के बाद भी चलेगा धनुष का जादू, इन 6 फिल्मों में आएंगे नज़र

कौन है ये साउथ सुपरस्टार, जिसने 10 साल में की 11 मूवीज, सभी 100Cr पार

Kuberaa Star Cast Fees: कुबेरा के लिए धनुष की फीस रश्मिका से 7.5 गुना!

Kuberaa On OTT: धनुष की धांसू मूवी, थिएटर के बाद घर बैठे यहां देखें