Hindi

Kuberaa Star Cast Fees: कुबेरा के लिए धनुष की फीस रश्मिका से 7.5 गुना!

धनुष की हालिया रिलीज तमिल-तेलुगु फिल्म 'कुबेरा' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की है। इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 13 करोड़ रुपए कूटे। जानिए फिल्म का बजट और स्टार कास्ट की फीस...

Hindi

कितना है तमिल-तेलुगु फिल्म 'कुबेरा' का बजट?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'कुबेरा' का निर्माण लगभग 120 करोड़ रुपए में हुआ है। हालांकि, मेकर्स ने शुरुआत में इसके लिए 90 करोड़ का बजट रखा था।

Image credits: Social Media
Hindi

'कुबेरा' के लिए धनुष को कितनी फीस मिली?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धनुष 'कुबेरा' के सबसे महंगे एक्टर हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें इस फिल्म के लिए लगभग 30 करोड़ रुपए फीस के तौर पर मिले हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

नागार्जुन ने 'कुबेरा' के लिए कितने करोड़ रुपए लिए?

कथित तौर पर नागार्जुन को 'कुबेरा' के दूसरे सबसे महंगे एक्टर हैं। उनकी फीस इस फिल्म के लिए 14 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

'कुबेरा' के लिए रश्मिका मंदाना फीस कितनी है?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'कुबेरा' के लिए रश्मिका मंदाना को सिर्फ 4 करोड़ रुपए मिले हैं। जबकि आमतौर पर किसी फिल्म के लिए उनकी फीस 5-12 करोड़ रुपए होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

'कुबेरा' में इन एक्टर्स का भी अहम् रोल

'कुबेरा' में जिम सर्भ, दलीप ताहिल, सयाजी शिंदे, दिव्या डेकते और हरीश पेराडी की भी अहम् भूमिका है। हालांकि, उनकी फीस की जानकारी सामने नहीं आई है।

Image credits: Social Media

Kuberaa On OTT: धनुष की धांसू मूवी, थिएटर के बाद घर बैठे यहां देखें

Richest South Actresses: काजल अग्रवाल-नयनतारा या तमन्ना, कौन सबसे रईस?

प्रभास ने ठुकराई ये 10 हिट मूवी, इन्हें कर बने अल्लू अर्जुन जैसे स्टार

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं The Raja Saab के 8 स्टार्स, NO.1 कौन?