Hindi

Kuberaa On OTT: धनुष की धांसू मूवी, थिएटर के बाद घर बैठे यहां देखें

Hindi

थिएटर में रिलीज हुई कुबेर

कुबेर ( Kuberaa ) आज, 20 जून, 2025 को थिएटर में रिलीज हो गई है। ये फिल्म सोशल के साथ पॉलिटिक्स के कनेक्शन को भी दिखाती है।

Image credits: @dhanush
Hindi

कुबेर की स्टोरी

कुबेर का बेहद शानदार स्टोरी प्लॉट है, जिसमें समाज के लिए बेहतरीन मैसेज भी दिया गया है। इसका संगीत देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है। ।

Image credits: @dhanush
Hindi

धनुष-नागार्जुन की अभिनय की हुई तारीफ

फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली है। थिएटर से बाहर निकलने वाले दर्शकों और क्रिटिक्स ने धनुष और नागार्जुन की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है।

Image credits: @dhanush
Hindi

कुबेरा ओटीटी पर

कुबेर मूवी के लिए यदि आप थिएटर नहीं जा पा रहे हैं तो ओटीटी पर कब और कहां फिल्म देख सकते हैं। ये हम आपको बता रहे हैं।

Image credits: @dhanush
Hindi

कितने करोड में बिके कुबेर के ओटीटी राइट्स

ओटीटी प्ले के मुताबिक, अमेज़न प्राइम वीडियो ने कथित तौर पर फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइटस 50 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।

Image credits: @dhanush
Hindi

दो बड़े स्टार ने बढ़ाई ओटीटी राइट्स की कीमत

कथित तौर पर यह धनुष और नागार्जुन स्टारर किसी भी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी रकम दी गई है। एक फिल्म में दो बड़े एक्टर होने की वजह से ओटीटी बाजार में फिल्म की कीमत बढ़ गई है।

Image credits: @dhanush
Hindi

अमेज़न प्राइम वीडियो ने मेकर को धमकाया

वहीं कथित तौर पर अमेज़न प्राइम वीडियो ने धमकी दी है कि अगर फिल्म 20 जून, 2025 को तय समय पर सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई तो वे उनके राइटस की रकम को 10 करोड़ रुपये कम कर देंगे।

Image credits: @dhanush
Hindi

30 जुलाई के पहले स्ट्रीम होगी कुबेर?

फिल्म कुबेर के मेकर सुनील नारंग ने ग्लूट से कहा, "हां, तेलुगु फिल्में 28 दिनों में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आती हैं, कभी-कभी हम इसे 30 दिनों तक खींच लेते हैं।

Image credits: social media

Richest South Actresses: काजल अग्रवाल-नयनतारा या तमन्ना, कौन सबसे रईस?

प्रभास ने ठुकराई ये 10 हिट मूवी, इन्हें कर बने अल्लू अर्जुन जैसे स्टार

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं The Raja Saab के 8 स्टार्स, NO.1 कौन?

Sukumar की वो Hit फिल्म, जिसके तीसरे पार्ट से हुई Allu Arjun की छुट्टी