Hindi

प्रभास ने ठुकराई ये 10 हिट मूवी, इन्हें कर बने अल्लू अर्जुन जैसे स्टार

Hindi

प्रभास ने ठुकराई कई शानदार फ़िल्में

प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ। प्रभास आज इंडिया के सबसे डिमांडिंग स्टार हैं। लेकिन उन्होंने कई फिल्मों के ऑफर ठुकराए हैं। ये हैं ऐसी 10 हिट फ़िल्में…

Image credits: Social Media
Hindi

1. Okkadu (2003)

डायरेक्टर गुणशेखर ने यह सुपरहिट फिल्म प्रभास को ऑफर की थी। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। क्योंकि उन्हें इसका कांसेप्ट रिस्की लगा था। बाद में यह फिल्म महेश बाबू को मिल गई। 

Image credits: Social Media
Hindi

2.Simhadri (2003)

जूनियर एनटीआर स्टारर यह ब्लॉकबस्टर फिल्म पहले प्रभास को ऑफ़र हुई थी। लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था। फिल्म का डायरेक्शन एस.एस. राजामौली ने किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

3.Dill (2003)

वी.वी. विनायक निर्देशित यह ब्लॉकबस्टर फिल्म प्रभास को ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने फिल्म छोड़ी, जो नितिन को मिल गई। फिल्म में नेहा बॉम्ब और प्रकाश राज जैसे कलाकार भी नज़र आए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

4.आर्या (2004)

डायरेक्टर सुकुमार ने यह फिल्म प्रभास को दिमाग में रखकर लिखी थी। लेकिन उनके साथ बात नहीं बनी और यह अल्लू अर्जुन को मिल गई। फिल्म सुपरहिट रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

5.किक (2009)

डायरेक्टर सुरेंदर रेड्डी के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपरहिट रही थी। रवि तेजा स्टारर यह फिल्म प्रभास को ऑफर हुई थी। लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए।

Image credits: Social Media
Hindi

6.Brindavanam (2010)

इस पॉपुलर फैमिली एंटरटेनर में जूनियर एनटीआर, काजल अग्रवाल, सामंथा रुथ प्रभु की मुख्य भूमिका थी। डायरेक्टर वामसी पैदीपल्ली की यह मूवी प्रभास को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने छोड़ दी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

7.डॉन सीनू (2010)

रवि तेजा-श्रिया सरन स्टारर यह हिट फिल्म पहले प्रभास को ऑफर की गई थी। लेकिन उन्हें कॉन्सेप्ट पसंद नहीं आया और उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

8.Oosaravelli (2011)

जूनियर एनटीआर से पहले डायरेक्टर सुरेंदर रेड्डी ने यह फिल्म प्रभास को ऑफर की थी। लेकिन बात नहीं बनी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

9.नायक ( 2013)

बताया जाता है कि डायरेक्टर वी.वी. विनायक ने इस हिट फिल्म की कहानी प्रभास को सुनाई थी। लेकिन उस वक्त वे मूवी 'मिर्ची' की शूटिंग में व्यस्त थे। फिर यह राम चरण को मिल गई। 

Image credits: Social Media
Hindi

10.Jill (2015)

राधा कृष्ण कुमार निर्देशित इस हिट फिल्म में गोपीनाथ और राशि खन्ना का लीड रोल था। पहले यह मूवी प्रभास को ऑफर हुई थी। लेकिन उस वक्त वे 'बाहुबली' की शूटिंग कर रहे थे।

Image credits: Social Media

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं The Raja Saab के 8 स्टार्स, NO.1 कौन?

Sukumar की वो Hit फिल्म, जिसके तीसरे पार्ट से हुई Allu Arjun की छुट्टी

'मैं भगवान को नहीं मानता, राम के रास्ते पर नहीं चलता'

किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है Allu Arjun का बंगला, देखें 8 PHOTOS