Hindi

Kuberaa के बाद भी चलेगा धनुष का जादू, इन 6 फिल्मों में आएंगे नज़र

धनुष की फिल्म 'कुबेरा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। पहले वीकेंड इसने लगभग 48.50 करोड़ रुपए कमाए। जानिए धनुष की अपकमिंग फिल्मों के बारे में...

Hindi

1. Idly Kadai

यह तमिल ड्रामा 1 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। खुद धनुष इसके राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म में उनकी हीरोइन नित्या मेनन होंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

2.तेरे इश्क में

इस फिल्म में धनुष के साथ कृति सेनन लीड रोल में दिखेंगी। फिल्म का डायरेक्शन आनंद एल राय कर रहे हैं। 28 नवम्बर 2025 को यह रिलीज होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

3.इलैयाराजा

यह साउथ के दिग्गज संगीतकार इलैयाराजा की बायोपिक है, जिसका निर्देशन अरुण मदेश्वरण कर रहे हैं। अभी तक फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

Image credits: Social Media
Hindi

4.D55

'आमरण' जैसी फ़िल्में दे चुके राजकुमार पेरियासामी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। यह धनुष की 55वीं फिल्म है, जिसका टाइटल और रिलीज डेट का ऐलान होना बाकी है।

Image credits: Social Media
Hindi

5.D56

मारिया सेल्वाराज के निर्देशन में धनुष ने अपनी 56वीं फिल्म साइन की। हालांकि, अभी इस फिल्म का फाइनल टाइटल और रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है।

Image credits: Social Media
Hindi

6.कलाम : द मिसाइल मैन ऑफ़ इंडिया

'तान्हाजी' और 'आदिपुरुष' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर ओम राउत यह फिल्म बना रहे हैं। फिल्म का अनाउंसमेंट हो चुका। लेकिन रिलीज डेट आनी बाक़ी है।

Image credits: Social Media

कौन है ये साउथ सुपरस्टार, जिसने 10 साल में की 11 मूवीज, सभी 100Cr पार

Kuberaa Star Cast Fees: कुबेरा के लिए धनुष की फीस रश्मिका से 7.5 गुना!

Kuberaa On OTT: धनुष की धांसू मूवी, थिएटर के बाद घर बैठे यहां देखें

Richest South Actresses: काजल अग्रवाल-नयनतारा या तमन्ना, कौन सबसे रईस?