
बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा क्लीम प्रोडक्शंस और होम्ब्ले फिल्म्स की फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' की हो रही है। 15 करोड़ रुपए में बनी यह फील्म 17 दिन में लागत से 11 गुना से भी ज्यादा लगभग 169.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। लेकिन इसी बीच साउथ की एक अन्य फिल्म भी बिल्कुल 'महावतार नरसिम्हा' की तर्ज पर कमाई कर रही है। खास बात यह है कि यह फिल्म भी ‘महावतार…’ की तरह 25 जुलाई 2025 को ही रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन महज 78 लाख रुपए की कमाई की थी। 17 दिन बाद इसका कलेक्शन बजट से 10 गुना से भी ज्यादा हो गया है।
हम बात कर रहे हैं कन्नड़ फिल्म 'सू फ्रॉम सो' की। जे. पी तुमिनाद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने शनील गौतम, प्रकाश तुमिनद, दीपक राय पनाजे, माइम रामदास और संध्या अरेकेरे जैसे कलाकारों के साथ अहम् भूमिका भी निभाई है। शशिधर शेट्टी बरोदा, रवि राय कलासा और राज बी. शेट्टी फिल्म के निर्माता है। यह कॉमेडी फिल्म है, जिसे ना केवल क्रिटिक्स की सराहना मिली, बल्कि दर्शकों ने भी इसे इतना पसंद किया कि उनकी माउथ पब्लिसिटी के दम पर अब यह बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ़्तार से कमाई कर रही है। IMDB पर इस फिल्म को 10 में से 9.4 स्टार की रेटिंग मिली है।
'सू फ्रॉम सो' ने पहले दिन 78 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। लेकिन पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी की बदौलत इस फिल्म को दूसरे दिन 178.21 फीसदी की ग्रोथ मिली और इसने 2.17 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। तीसरे दिन फिल्म की कमाई 3.5 करोड़ रुपए रही और पहले वीकेंड में ही इसने 6.45 करोड़ रुपए की कमाई कर बजट की रिकवरी कर ली। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का निर्माण सिर्फ 6 करोड़ रुपए में हुआ है। तीसरे वीकेंड में दो दिन शनिवार और रविवार को इस फिल्म ने लगातार बजट के बराबर और उससे ज्यादा कमाई की। शनिवार और रविवार को इस फिल्म का कलेक्शन क्रमशः 6 करोड़ रुपए और 6.50 करोड़ रुपए रहा। 'सू फ्रॉम सो' की भारत में कुल कमाई 63.65 करोड़ रुपए हो गई है, जो लागत के मुकाबले 10 गुना से भी ज्यादा है।