
South Actor Jr NTR On Bollywood Debut: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपकमिंग फिल्म वॉर 2 को लेकर चर्चा में है। बीती शाम हैदराबाद में मूवी का प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया गया। ऋतिक रोशन भी इवेंट में मौजूद थे। इस मौके पर एनटीआर ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अपनी शुरुआती आशंकाओं के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे ऋतिक के गर्मजोशी भरे स्वागत ने उनकी सारी गलतफहमियों को दूर कर दिया।
दरअसल, जूनियर एनटीआर को इस बात पर संदेह था कि वे एक साउथ एक्टर है और बॉलीवुड उन्हें एक्सेप्ट करेगा या नहीं। इवेंट में एनटीआर ने ऋतिक रोशन को लेकर कहा- "आपके साथ काम करने पर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। मैं आपके साथ स्क्रीन पर वापस आने का इंतजार नहीं कर सकता। मुझे भाई जैसा मानने के लिए आपका धन्यवाद। खुले दिल से मेरा स्वागत करने के लिए आपका आभार।" उन्होंने एसएस राजामौली की तारीफ करते हुए कहा- "सर, मैं साउथ इंडिया से हूं। आपने उत्तर और दक्षिण के बीच की कई सीमाएं मिटा दी हैं। लेकिन फिर भी हर साउथ इंडियन के मन में एक छोटा सा संदेह रहता है कि उन्हें हिंदी बेल्ट में लोग कैसे स्वीकार करेंगे?"
ये भी पढ़ें... Hrithik Roshan की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में, क्या वॉर का रिकॉर्ड तोड़ेगी वॉर 2?
ऋतिक रोशन भी इवेंट में जूनियर एनटीआर की तारीफ करने से पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा- "मैं तारक में खुद को देखता हूं। 25 सालों से हमारा सफर काफी मिलता-जुलता रहा है, और मुझे लगता है कि तारक भी मुझमें खुद को थोड़ा-बहुत देखते होंगे। " उन्होंने आगे कहा- "सेट पर तारक मैंने तुम्हें सिर्फ देखा ही नहीं, तुमसे बहुत कुछ सीखा भी है। मैंने सीखा है कि किसी शॉट में 100% कैसे जाना होता है। और जब वो शॉट से बाहर आते हैं तो उस पर कोई राय नहीं बनाते। वो शॉट को चेक भी नहीं करते क्योंकि उन्हें पता होता है कि उन्होंने उसमें अपना सब कुछ झोंक दिया है। तारक, मुझे ये सिखाने के लिए शुक्रिया।"
ये भी पढ़ें... Suniel Shetty के पास है कितनी दौलत और कहां तक पढ़े हैं? यहां जानें सबकुछ
डायरेक्टर अयान मुखर्जी और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की फिल्म वॉर 2 का क्रेज लोगों में अभी से देखने को मिल रहा है। मूवी 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और आशुतोष राणा भी हैं। 400 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।