रजनीकांत की कुली की ओटीटी रिलीज डेट फाइनल, जानें कब-कहां देखने मिलेगी फिल्म

Published : Sep 04, 2025, 04:56 PM IST
rajinikanth coolie ott release date announced when where to watch film details

सार

रजनीकांत की फिल्म कुली ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर हंगामा किया। फिल्म ने इंडिया में ही नहीं वर्ल्डवाइड भी शानदार कमाई की। इसी बीच खबर आ रही है कि मूवी की ओटीटी रिलीज फाइनल हो गई है। आपको बता दें कि इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है। 

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली ने खूब गदर मचाया। फिल्म ने ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। सिनेमाघरों में जलवा दिखाने के बाद अब खबर आ रही है कि कुली के ओटीटी पर स्ट्रीम होने की डेट फाइनल हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी 11 सितंबर से स्ट्रीम हो रही है। बता दें कि मूवी तो हिट डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने मिलेगी फिल्म कुली?

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो प्राइम वीडियो ने सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत एक्शन थ्रिलर फिल्म कुली की ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर की आधिकारिक घोषणा की है। ये 11 सितंबर से तमिल में देखने के लिए उपलब्ध होगी। साथ ही तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में इसे डब करके भारत और 240 से ज्यादा देशों के लिए प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। कुली में नागार्जुन, सौबिन, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज, आमिर खान, रचिता राम और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। अनिरुद्ध के संगीत के साथ ये फिल्म एक्शन थ्रिलर और मनोरंजन का बेहतरीन मिक्चर है।

फिल्म कुली ने कितनी की कमाई

कुली की रिलीज को 21 पूरे हो गए हैं। इसने ओपनिंग डे पर 65 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन इसने 54.75 करोड़ कमाए थे। तीसरे दिन मूवी ने 39.5 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म ने पहले वीकेंड 229.65 करोड़ का कारोबार किया था। दूसरे वीक इसने 41.85 करोड़ का कलेक्शन किया था। 20वें दिन इसकी कमाई 1.3 करोड़ रही। 21वें दिन इसने 1.01 करोड़ कमाए। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 282.94 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड मूवी ने 507 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म का बजट 400 करोड़ हैं। बता दें कि कुली इस साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी है। पहले नंबर पर विक्की कौशल की फिल्म छावा है, जिसने 809 करोड़ का बिजनेस किया है। दूसरे नंबर पर अहान पांडे की सैयारा है, जिसने 576.21 करोड़ का कारोबार किया है। चौथे नंबर पर महावतार नरसिम्हा है, जिसने 310 करोड़ कमाए और पांचवें नंबर पर ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 है, जिसकी कमाई 355.10 करोड़ रही है।

 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?