
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली (Coolie) लंबे समय से लाइमलाइट में बनी हुई है। फिल्म की रिलीज का सभी को इंतजार है। इसी बीच फिल्म के ट्रेलर को लेकर चर्चा हो रही है। बता दें कि मूवी का ट्रेलर शनिवार को लॉन्च किया जाएगा। डायरेक्टर लोकेश कनगराज की ये फिल्म 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
रजनीकांत की फिल्म कुली का ट्रेलर शनिवार शाम 7 बजे रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर GSC NU Sentral में ग्रैंड लेवल पर लॉन्च होगा। खबरों की मानें तो सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है। 400 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में एकसाथ रिलीज किया जाएगा। तमिल भाषा की ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसे सन पिक्चर्स के तहत कलानिधि मारन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर, कन्ना रवि, मोनिशा ब्लेसी, काली वेंकट लीड रोल में हैं। इसमें बॉलीवुड एक्टर आमिर खान कैमियो करते नजर आएंगे। वहीं, फिल्म में पूजा हेगड़े एक जबरदस्त टाइटम नंबर भी करतीं नजर आएंगी। बता दें कि फिल्म की शूटिंग हैदराबाद के अलावा विशाखापत्तनम, जयपुर और बैंकॉक में हुई थी। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, सिनेमेट्रोग्राफी गिरीश गंगाधरन की है और एडिटिंग फिलोमिन राज ने की है।
आपको बता दें कि डायरेक्टर लोकेश कनगराज की रजनीकांत के साथ ये पहली फिल्म है। वे लंबे समय से सुपरस्टार के साथ एक फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे थे। कुली की कहानी और स्क्रीनप्ले लोकेश ने लिखा है। उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। इसके पहले उनकी कैथी, मास्टर, विक्रम और लियो आईं थीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी।
रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 605 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद आई उनकी फिल्म लाल सलाम और वेट्टैयन फ्लॉप साबित हुई थी। बता दें कि कुली के अलावा वे जेलर 2 में नजर आएंगे। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग जारी है। ये मूवी 2026 में रिलीज होगी।