इस पर पंचू अरुणाचलम ने कहा, “तुम्हें अपनी मार्केट वैल्यू का अंदाजा नहीं है? तुम्हारी फिल्म को खरीदने और मुनाफा कमाने के लिए लोग आपस में होड़ लगा रहे हैं। क्या किसी ने तुम्हें बताया नहीं? तुम्हारी फीस 1 लाख है। नहीं, 1 लाख अशुभ होगा। तुम्हारी फीस 110000 रु. होगी।” इस प्रकार, प्रिया पहली फिल्म थी जिसके लिए रजनीकांत ने 1 लाख रु. फीस ली थी।