
एंटरटेनमेंट डेस्क, Rajinikanth gave clarification on crow and eagle controversy: 26 जनवरी को चेन्नई में ऐश्वर्या रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' के लाइव ऑडियो लॉन्च पर, रजनीकांत ने अपने अनोखे अंदाज में धर्म, हिंदू धर्म, सनातन, भगवद गीता सहित कई मुद्दों पर खुलकर राय रखी है। वहीं थलाइवर ने इलैयाराजा की बेटी भवतारिणी और कैप्टन विजयकांत के निधन पर शोक जताया है।
रजनीकांत ने हुकुम सॉन्ग कंट्रोवर्सी पर दी सफाई
लाल सलाम के प्रमोशन के दौरान रजनीकांत ने कहा कि उन्होंने जुलाई 2023 में जेलर के प्रमोशन के दौरान जो बातें हुई थी, "हुकुम" सॉन्ग के विवादास्पद बोल के बारे में जो बातें हुई थी, कुछ लोगों का मानना था कि यह एक्टर विजय को टारगेट करके किया था । हालांकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
रजनीकांत- विजय के बीच क्या ह विवाद
उस स्पीच में रजनीकांत ने अपनी बात को सबके सामने रखने के लिए महज उदाहरण या एक फीचर का इस्तेमाल करते हुए कहा था, ''पक्षियों की दुनिया में, एक कौआ हर किसी को परेशान करता है. हालांकि, एक बाज हमेशा बेअसर होता है। दरअसल जब एक कौआ बाज को परेशान करता है, तो बाज किसी तरह से रिएक्ट नहीं करता है। वह बस और ऊंचाई पर पहुंच जाता है।" एक बड़ी ताकत जैसे बाज, कौवे के कामों से परेशान नहीं होती है। रजनीकांत के उदाहरण पेश करने के बाद इंटरनेट पर कोहराम मच गया था। विजय के फैंस ने इस स्टेटमेंट पर बेहद नाराजगी जताई थी ।
रजनीकांत ने विजय को बताया पॉलिटिशियन
हाल ही में लाल सलाम मूवी के प्रमोशन कार्यक्रम में रजनीकांत ने साफ किया है कि, "कई लोगों ने मेरी 'कौवा और ईगल' वाली बात को विजय पर अटैक के रूप में समझा था । मुझे बेहद अफसोस है कि लोग इसे एक कॉम्पीटिशन के रूप में देखते हैं। हम दोनों अपने-अपने स्टाल में यूनिक हैं। विजय अब पॉलिटिक्स में एंट्री करके सोसायटी के भी बड़े हीरो बन गए हैं । मैं हमेशा उनका सपोर्टर रहा हूं। प्लीज़ ऐसी मिसअंडरस्टैडिंग दोबारा न लाएं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।