Rajinikanth ने अब विजय को बताया Politician ! बाज और कौआ की स्टोरी पर Thalaivar की नई थ्योरी

ऐश्वर्या रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' के लाइव ऑडियो लॉन्च पर रजनीकांत ने विजय के साथ विवाद पर क्लिरिफिकेशन दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी ईगल और क्रो वाली स्टोरी को गलत तरीके से पेश किया गया है। वे राजनेताऔर एक्टर विजयी की बहुत रिस्पेकट करते हैं।   

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rajinikanth gave clarification on crow and eagle controversy: 26 जनवरी को चेन्नई में ऐश्वर्या रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' के लाइव ऑडियो लॉन्च पर, रजनीकांत ने अपने अनोखे अंदाज में धर्म, हिंदू धर्म, सनातन, भगवद गीता सहित कई मुद्दों पर खुलकर राय रखी है। वहीं थलाइवर ने इलैयाराजा की बेटी भवतारिणी और कैप्टन विजयकांत के निधन पर शोक जताया है।

रजनीकांत ने हुकुम सॉन्ग कंट्रोवर्सी पर दी सफाई

Latest Videos

लाल सलाम के प्रमोशन के दौरान रजनीकांत ने कहा कि उन्होंने जुलाई 2023 में जेलर के प्रमोशन के दौरान जो बातें हुई थी, "हुकुम" सॉन्ग के विवादास्पद बोल के बारे में जो बातें हुई थी, कुछ लोगों का मानना ​​​​था कि यह एक्टर विजय को टारगेट करके किया था । हालांकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

रजनीकांत- विजय के बीच क्या ह विवाद

उस स्पीच में रजनीकांत ने अपनी बात को सबके सामने रखने के लिए महज उदाहरण या एक फीचर का इस्तेमाल करते हुए कहा था, ''पक्षियों की दुनिया में, एक कौआ हर किसी को परेशान करता है. हालांकि, एक बाज हमेशा बेअसर होता है। दरअसल जब एक कौआ बाज को परेशान करता है, तो बाज किसी तरह से रिएक्ट नहीं करता है। वह बस और ऊंचाई पर पहुंच जाता है।" एक बड़ी ताकत जैसे बाज, कौवे के कामों से परेशान नहीं होती है। रजनीकांत के उदाहरण पेश करने के बाद इंटरनेट पर कोहराम मच गया था। विजय के फैंस ने इस स्टेटमेंट पर बेहद नाराजगी जताई थी ।

रजनीकांत ने विजय को बताया पॉलिटिशियन

हाल ही में लाल सलाम मूवी के प्रमोशन कार्यक्रम में रजनीकांत ने साफ किया है कि, "कई लोगों ने मेरी 'कौवा और ईगल' वाली बात को विजय पर अटैक के रूप में समझा था । मुझे बेहद अफसोस है कि लोग इसे एक कॉम्पीटिशन के रूप में देखते हैं। हम दोनों अपने-अपने स्टाल में यूनिक हैं। विजय अब पॉलिटिक्स में एंट्री करके सोसायटी के भी बड़े हीरो बन गए हैं । मैं हमेशा उनका सपोर्टर रहा हूं। प्लीज़ ऐसी मिसअंडरस्टैडिंग दोबारा न लाएं।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
अतीक-अशरफ के हत्यारों को महाकुंभ में मिला सम्मान, बन गए हीरो #Shorts