
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) इन दिनों अपनी 700 करोड़ के बजट वाली फिल्म रामायण (Ramayana) के लिए चार्च में बने हुए है। आए दिन फिल्म से जुड़ी अपडेट सामने आती रहती है। इसी बीच एक धांसू खबर सामने आ रही है। पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो रामायण में विभीषण के रोल के लिए साउथ सुपरस्टार से बातचीत चल रही है। ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) है। फिल्म राम-सीता और रावण के रोल के लिए पहले ही स्टार्स फाइनल हो चुके हैं।
नितेश तिवारी की रामायण
डायरेक्टर नितेश तिवारी अपनी एपिक फिल्म रामायण की वजह से चर्चा में है। इसमें जहां रणबीर कपूर को भगवान राम के रोल के लिए चुना गया है, वहीं सीता की भूमिका के लिए साई पल्लवी और रावण के रोल के लिए यश को चुना है। इसके बाद पता कि भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए सनी देओल को लिया गया है। वहीं, हाल ही में खबर आई थी कि कैकेयी का किरदार लारा दत्ता निभाएंगी।
नितेश तिवारी कर रहे विजय सेतुपति से बातचीत
रामायण से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें तो नितेश तिवारी रामायण में रावण के भाई विभीषण की भूमिका के लिए विजय सेतुपति के साथ बातचीत कर रहे हैं। सूत्र का कहना है- नितेश तिवारी ने हाल ही में विजय सेतुपति से मुलाकात की और उन्हें स्क्रिप्ट और उस दुनिया के बारे में बताया जो वह रामायण के साथ बनाना चाहते हैं। विजय नरेशन और विजुअल्स से चकित रह गए और उन्होंने फिल्म में अपनी रुचि दिखाई। हालांकि, विजय को अभी भी साइन करना बाकी है क्योंकि वह रामायण की टीम के साथ लॉजिस्टिक्स और फाइनेंशियल पार्ट पर बात कर रहे हैं।
कब फ्लोर पर आएगी रामायण
फिल्म रामायण की बात करें तो यह फिल्म मार्च 2024 में रणबीर कपूर और साई पल्लवी के साथ फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। दोनों कुछ अन्य सदस्यों के साथ मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे और मई के अंत तक इसकी शूटिंग जारी रहेगी। सूत्र ने बताया कि रावण का किरदार निभाने वाले यश जून-जुलाई 2024 में रामायण के सेट पर पहुंचेंगे और अपना हिस्सा 15 दिनों में शूट करेंगे। जुलाई तक रामायण की शूटिंग पूरी हो जाएगी और इसके बाद निर्माता फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर डेढ़ साल काम करेंगे।
ये भी पढ़ें...
Bigg Boss 17: कौन होगा TOP 3 से बाहर? विनिंग ट्रॉफी के लिए 2 में जंग
ऋतिक रोशन की 10 सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्में पर Fighter TOP 3 में भी नहीं
2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का बस आधा कमा पाई ऋतिक रोशन की FIGHTER