
Rajinikanth Film Jailer 2 Update: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth)इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जेलर 2 को लेकर खूब लाइमलाइट में बने है। जेलर 2 से जुड़ी कई जानकारियां आए दिन सामने आती रहती है। इसी फिल्म को लेकर एक ताजा जानकारी सामने आई है, जिसे सुनकर फैन्स काफी उत्साहित है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेलर 2 में एक सुपरस्टार की एंट्री हुई है, जो रजनीकांत के साथ मूवी में धमाल मचाएंगे। इस सुपरस्टार का जेलर 2 में कैमियो रोल रहेगा। बता दें कि ये सुपरस्टार हैं डाकू महाराजा एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna)।
रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत की फिल्म जेलर 2 में नंदमुरी बालकृष्ण का कैमियो रहेगा। बताया जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स सन पिक्चर्स एक छोटे रोल के लिए उन्हें मुंह मांगी फीस देने फीस देने को तैयार है। नंदमुरी ने जेलर 2 के लिए 20 दिन का शेड्यूल तय किया है और इसके लिए उन्होंने 50 करोड़ मांगे है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो बालकृष्ण का फिल्म में कैमियो होगा और वे पुलिसवाले का रोल प्ले करते नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि यह फिल्म तमिल सिनेमा की पैन-इंडियन हिट बन सकती है। बता दें कि रजनीकांत की जेलर ने भारत में 348.55 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था और दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई 604.5 करोड़ हुई थी।
नेल्सन दिलीपकुमार ने कुछ साल पहले सिनेमाविकटन को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वे जेलर में बालकृष्ण को लेना चाहते थे, लेकिन तब स्क्रिप्ट में उनका किरदार फिट नहीं बैठ पा रहा था। हालांकि, इस बार नेल्सन ने उन्हें कैमियो में पेश करने की तैयार की है। जेलर 2 में रजनीकांत एक बार फिर टाइगर मुथुवेल पंडियन के किरदार में कमबैक कर रहे हैं। वहीं, राम्या कृष्णन की उनकी पत्नी विजया के रोल में दिखेंगी। इनके अलावा मिरना मेनन, और योगी बाबू भी फिल्म में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल भी दोबारा फिल्म में नजर आ सकते हैं। खबरों की मानें तो फिल्म इसी साल अक्टूबर में या फिर 2026 में रिलीज होगी।