
एक्टर और एंटरप्रेन्योर रवि मोहन की पूर्व पत्नी आरती रवि की मानें तो पति से सेपरेशन के बाद वे आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इमोशनल होते हुए सख्त पोस्ट लिखी है, जिसमें दावा किया है कि ऐसी नौबत भी आ गई है कि उनके बच्चों को घर से बेदखल तक होना पड़ रहा है। आरती की मानें तो तलाक के बाद बीते एक साल से वे सबकुछ चुपचाप सह रही हैं और उन्होंने इस चुप्पी की वजह भी उजागर की है। आरती का बयान मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने दोनों बेटों का जिक्र किया। उनके बच्चों की उम्र 10 और 14 साल है।
आरती ने अपने बयान में कहा है, “एक साल से मैं अपनी चुप्पी को एक कवच की तरह रखे हुए हूं। इसलिए नहीं कि मैं कमज़ोर हूं, बल्कि इसलिए क्योंकि जितना मुझसे सुनना है, उससे ज्यादा मेरे बेटों को शांति की जरूरत है। मैंने हर आरोप, हर क्रूर कानाफूसी को सहा। मैंने कुछ नहीं कहा। इसलिए नहीं कि मेरे पास सच्चाई नहीं है, बल्कि इसलिए कि मैं नहीं चाहती कि मेरे बच्चे को अपने पैरेंट्स के बीच किसी एक को चुनने का बोझ उठाना पड़े।” आरती ने अपने बयान में यह भी लिखा कि उनके तलाक की प्रक्रिया अभी जारी है, लेकिन जिस आदमी (रवि मोहन) के साथ वे 18 साल तक प्यार, वफादारी और विश्वास के साथ खड़ी रहीं, वह ना केवल उनसे दूर हुआ, बल्कि उन सभी जिम्मेदारियों से भी भाग गया है, जिसका उसने वादा किया था।
आरती ने अपने बयान में खुलासा किया है कि उनका परिवार अब घर खाली करने की कगार पर पहुंच गया है। उनका दावा यह भी है कि यह सब रवि मोहन के निर्देशन में हो रहा है। आरती लिखती हैं, "जिसने कभी अपने परिवार को अपना गौरव बताया था, उसकी ओर से कोई इमोशनल या आर्थिक सपोर्ट की बात भी नहीं हो रही। और अब हमें घर से बेदखली का सामना करना पड़ रहा है...बैंक से, उस आदमी के निर्देश पर, जिसने कभी मेरे साथ मिलकर यह घर बसाया था।"
आरती रवि ने अपने बयान में आगे लिखा, "मुझ पर गोल्ड डिगर होने के आरोप लगाए गए। अगर यह सही होता तो मैंने बहुत पहले अपने निजी हितों को सहेज लिया होता। लेकिन मैंने हिसाब-किताब से ऊपर प्यार को चुना। लेन-देन के ऊपर विश्वास को चुना और यह मुझे कहां लेकर आ गया। मुझे प्यार का पछतावा नहीं है, लेकिन मैं तब तक इसके साथ खड़ी नहीं रहूंगी, जब तक कि प्यार को कमजोरी के रूप में नहीं लिखा जाता। मेरे बच्चे 10 और 14 साल के हैं। वे सुरक्षा चाहते हैं, झटका नहीं। स्थिरता चाहिए, चुप्पी नहीं। वे कानूनी दांवपेंच समझने के लिए अभी बेहद छोटे हैं, लेकिन छोड़े जाने का दर्द समझने के लिए काफी बड़े हैं। बिना जवाब का हर कॉल, हर कैंसिल मीटिंग, हर ठंडा मैसेज जो मेरे लिए था, वो उन्होंने पढ़ा है। यह चूक नहीं, यह घाव है।"
रवि मोहन तमिल सिनेमा के सुपरस्टार हैं। 2009 में प्रोड्यूसर सुजाता विजयकुमार की बेटी आरती से उनकी शादी हुई थी। 2024 में उनका सेपरेशन हो गया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में रवि मोहन ने सेपरेशन का ऐलान किया था। रवि ने जहां इस सेपरेशन को आपसी सहमति से लिया फैसला बताया था तो वहीं आरती का कहना था कि इस ऐलान से वे और उनके बेटों को झटका लगा था।