रजनीकांत ने खोला राज, क्यों बेचना पड़ा अमिताभ बच्चन को अपना घर?

सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी आने वाली फिल्म 'वेत्ताइयां' के ऑडियो लॉन्च पर अमिताभ बच्चन के बारे में दिलचस्प खुलासे किए। रजनीकांत ने बताया कि कैसे अमिताभ को आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ा था और उन्हें अपना घर तक बेचना पड़ा था।
Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 23, 2024 4:44 PM
17

सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म ‘वेत्ताइयां- द हंटर’ दशहरा के खास मौके पर 10 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। प्रमोशन के सिलसिले में चेन्नई में एक भव्य ऑडियो लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया।   इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन शामिल नहीं हो सके लेकिन उन्होंने अपना एक वॉयस नोट भेजा। इसे शो में प्ले किया गया.. रजनीकांत के बारे में बात करते हुए.. बच्चन ने दिलचस्प बातें बताईं। वो बातें अब वायरल हो रही हैं।

27

अमिताभ बच्चन ने बताया... 'हम' फिल्म की शूटिंग के दौरान रजनीकांत ब्रेक के समय फर्श पर ही सो जाते थे। मैं अपनी AC गाड़ी में आराम करता था। रजनीकांत को फर्श पर सोते देख मैं अपनी AC गाड़ी से बाहर आ गया। रजनीकांत सभी स्टार्स से बड़े सुपरस्टार हैं' ऐसा कहकर अमिताभ ने उनकी तारीफ की। 

37

रजनीकांत ने बताया.. 'अमिताभ बच्चन को बतौर फिल्म निर्माता भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था। एक समय तो ऐसा आ गया था कि वो अपने वॉचमैन को भी सैलरी नहीं दे पा रहे थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। ऐसे में उन्होंने अपना पसंदीदा जुहू वाला घर बेचने के लिए निकाल दिया। तब बॉलीवुड ने उनका मज़ाक उड़ाया था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और तीन साल के अंदर ही फिर से अपने पैरों पर खड़े हो गए। 

47

इसके बाद अमिताभ ने 'कौन बनेगा करोड़पति' से लेकर हर विज्ञापन में काम किया जो उनके पास आया। इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की। 82 साल की उम्र में भी वो रोज़ाना 10 घंटे से ज़्यादा काम करते हैं। उन्होंने दिखा दिया कि वो जहां गिरे थे, वहीं से फिर से खड़े हो सकते हैं। जुहू वाले घर के अलावा उन्होंने तीन और घर खरीदे।'

57

अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए रजनीकांत ने एक अनसुनी बात शेयर की। एक बार अमिताभ का भयानक एक्सीडेंट हो गया था। उस समय इंदिरा गांधी किसी सम्मेलन के सिलसिले में विदेश गई हुई थीं। उन्हें जैसे ही हादसे की खबर मिली, वो तुरंत भारत लौट आईं। तब सबको पता चला कि राजीव गांधी और अमिताभ साथ में पढ़े थे। यानी गांधी परिवार से उनके करीबी रिश्ते हैं। 

67

अमिताभ जी के पिता हरिवंशराय बच्चन एक महान लेखक थे। मुश्किल समय में वो अपने पिता का नाम लेकर किसी से भी मदद मांग सकते थे। लेकिन, उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया। उन्होंने मुश्किलों में खुद ही अपने पैरों पर खड़े होकर दिखाया। अमिताभ कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं, ऐसा रजनीकांत ने कहा।

77

वेत्ताइयां अमिताभ की पहली तमिल फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में रजनीकांत पुलिस की भूमिका में हैं, जबकि बच्चन ने वकील का किरदार निभाया है। फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती, कन्नड़ किशोर, राव रमेश जैसे कलाकारों ने भी फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाई हैं। टीजे ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले सुभाषकरण ने निर्मित किया है। वेत्ताइयां में अमिताभ ने सत्यदेव का किरदार निभाया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos