ताबड़तोड़ एक्शन से भरा रजनीकांत की फिल्म 'थलाइवर 171' का टीजर, इस नाम से होगी रिलीज

Published : Apr 22, 2024, 09:06 PM IST
Rajinikanth Movie Coolie

सार

रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवर 171' के लेखक और डायरेक्टर लोकेश कनगराज हैं। जब से इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है, तभी से रजनी और लोकेश के फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं। अब इस फिल्म का टाइटल अनाउंस कर दिया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवर 171' को टाइटल मिल गया है। यह फिल्म 'कुली' नाम से पैन इंडिया रिलीज होगी। सोमवार को फिल्म के मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज किया, जो एक्शन से भरपूर है और जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत का चिर-परिचित अंदाज़ दिखाई दे रहा है। डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने सोशल मीडीया पर फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें आंखों पर काला चश्मा लगाए रजनीकांत को इंटेंस अवतार में देखा जा सकता है। लोकेश कनगराज ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, "हम आपसे बेहद प्यार करते हैं थालाइवा रजनीकांत।"

 

 

रजनीकांत की 'कुली' का 3 मिनट 16 सेकंड का टीजर रिलीज

रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'कुली' का टीजर 3 मिनट 16 सेकंड का है। इसमें भरपूर एक्शन है, ध्यान खींचने वाला म्यूजिक है और लोकेश कनगराज के निर्देशन की शानदार झलक देखने को मिल रही है। रजनीकांत अपने चिर-परिचित अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं और अपने दुश्मनों के छक्के छुड़ा रहे हैं। पूरे टीजर में शुरुआत से अंत तक सोना ही सोना दिखाई दे रहा है। गुंडे हैं, जो सोने की तस्करी कर रहे हैं। वे जिन हथियारों से लड़ रहे हैं, वे भी सोने के हैं। और तो और रजनीकांत के हाथ में घड़ियों की एक चेन नजर आ रही है, वह भी सोने की ही है। टीजर देखने के बाद ऐसा लगता है कि यह कहानी सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। खैर, इससे पर्दा फिल्म की रिलीज के बाद ही उठ पाएगा।

रजनीकांत की 'कुली' में इन स्टार्स की भी होगी अहम् भूमिका

रजनीकांत की फिल्म 'कुली' में स्टार्स की भरमार होगी। तेलुगु फिल्मों के मेगास्टार नागार्जुन भी महत्वपूर्ण रोल में नज़र आएंगे। उनके अलावा चर्चा है कि श्रुति हासन इस फिल्म में रजनीकांत की बेटी की भूमिका में दिखाई देंगी। वहीं, दिग्गज अदाकारा शोबना के भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण रोल निभाने की चर्चा है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अपुष्ट ख़बरें ये भी बताती हैं कि 'कुली' में बॉलीवुड से रणवीर सिंह की महत्वपूर्ण रोल निभा रहे हैं तो वहीं सुपरस्टार शाहरुख़ खान का भी स्पेशल कैमियो रखा गया है।

और पढ़ें…

मुंबई से दूर यहां शिफ्ट हो सकते हैं सलमान खान, 8 दिन पहले ही चली थीं घर के बाहर गोलियां

KALKI के सबसे सस्ते सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, जानिए किसे कितनी फीस मिली?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

प्रभास की The Raja Saab ने 3 दिन में मचाया तहलका, बना डाले 5 धुरंधर रिकॉर्ड
Mana Shankara Vara Prasad Garu: चिरंजीवी की नई फिल्म देखते फैन की मौत, सामने आया वीडियो