
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार राम चरण और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में राम चरण का धांसू अंदाज नजर आ रहा है। इस 2 मिनट 40 सेकेंड के ट्रेलर में राम चरण कई रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं कियारा भी अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीतती हुई नजर आ रही हैं। इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म में राम चरण का है डबल रोल
फिल्म 'गेम चेंजर' के ट्रेलर को देखकर समज आ रहा है कि इसमें राम चरण का डबल रोल है। उनका एक रोल नेता का है और दूसरा आईएएस ऑफिसर का। आईएएस ऑफिसर बनकर वो राजनीति में होने वाले करप्शन के खिलाफ लड़ेंगे। इसके साथ ही इसमें राम चरण जमकर एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे सभी के होश उड़ गए हैं। आपको बता दें इसका अभी सिर्फ तेलुगु भाषा में ट्रेलर रिलीज हुआ है। हिंदी वर्जन का ट्रेलर रिलीज होना अभी बाकी है।
इतना है फिल्म का बजट
राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं अभी तक इसके 4 गाने भी रिलीज हो गए हैं। इस फिल्म के जरिए राम चरण 3 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। वो आखिरी बार साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म RRR में नजर आए थे। उसके बाद वो उसी साल फिल्म 'अचार्य' में भी दिखे थे। ऐसे में अब देखना खास होगा कि 75 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म 'गेम चेंजर' कितनी कमाई करती है।
आपको बता दें इस पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा अंजलि, समुथिरकानी, एस.जे. सूर्या, श्रीकांत, प्रकाश राज और सुनील भी नजर आएंगे।
और पढ़ें..
'मेरा विवाद हुआ...' उपासना सिंह ने इस वजह से छोड़ा था कपिल शर्मा का शो
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।