
Ram Charan Launches Archery Premier League : तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण ने हाल ही में आर्चरी प्रीमियर लीग (APL) का उद्घाटन किया। नई दिल्ली के राम लीला मैदान में दशहरे के मौके पर जब इस लीग का लॉन्च हुआ, उस वक्त वहां राम चरण के हजारों फैन मौजूद थे। राम चरण ने इस दौरान प्रतीकात्मक रावण दहन किया। इस दौरान सुपरस्टार के फैन्स ने उन्हें जमकर चीयर किया। ऑस्कर अवॉर्ड विजेता 'RRR' फेम एक्टर ने इस दौरान APL की शुरुआत का अनाउंसमेंट किया और अपने फैन्स को संबोधित भी किया। उनके इमोशनल संबोधन और विनम्र स्वभाव ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।
राम चरण ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहला मौक़ा है, जब देश में तीरंदाजी प्रीमियर लीग लॉन्च की गई है। वे कहते हैं, "हमें हर खिलाड़ी और तीरंदाज को सपोर्ट करना चाहिए। इस खेल की एकाग्रता, अनुशासन और शक्ति की सराहना हम सभी को करनी चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस लीग को आगे बढ़ाएं।"
आर्चरी प्रीमियर लीग के लॉन्चिंग इवेंट में परम्परा और आधुनिकता का खूबसूरत मेल देखने को मिला। कल्चरल एक्टिविटीज के साथ-साथ APL के एंथम के अनावरण और इससे जुड़ी हुई टीमों की शानदार एंट्री और फिर राम चरण द्वारा रावण दहन के लम्हे ने इस इवेंट को यादगार बना दिया। आर्चरी प्रीमियर लीग को धरातल पर लाने का क्रेडिट इसके चेयरमैन अनिल कमिनेनी को जाता है, जिन्होंने आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया, वर्ल्ड आर्चरी, वर्ल्ड आर्चरी एशिया और भारत के खेल मंत्रालय को साथ लाकर एक सपने को हकीकत में बदल दिया है। उनकी मानें तो उनके लिए यह सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि वे चाहते हैं कि यह परंपरा, मनोरंजन और विश्वस्तरीय प्रतियोगिता का संगम बने।
आर्चरी प्रीमियर लीग की शुरुआत 2 अक्टूबर को हो चुकी है और यह 12 अक्टूबर तक चलेगी। नई दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही इस प्रतियोगिता में 6 फ्रेंचाइजी टीमों ने हिस्सा लिया है, जिनमें कुल 36 भारतीय और 12 इंटरनेशनल तीरंदाज शामिल हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।