Peddi में कई लुक में नज़र आएंगे राम चरण! नए वीडियो ने बढ़ाया एक्साइटमेंट

Published : Aug 18, 2025, 02:47 PM ISTUpdated : Aug 18, 2025, 03:12 PM IST
Ram Charan Film Peddi Look

सार

Ram Charan New Look: रामचरण को हाल ही में एक वीडियो में रामचरण को स्टाइलिस्ट आलिम हकीम के साथ उनके लुक्स पर बात करते हुए देखा गया, जिससे उम्मीद है कि वे बुच्ची बाबू सना की फिल्म  'पेड्डी' में कई नए अंदाज़ में दिख सकते हैं।

Ram Charan  Upcoming Film: बुच्ची बाबू सना की डायरेक्शन में बनी पेड्डी का टीज़र आते ही खूब चर्चा में आ गया है। एक्शन, ड्रामा और गुस्से से भरे इस टीज़र को दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है। इसमें रामचरण का नया और दमदार अंदाज़ देखकर फैन्स का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। हाल ही में रामचरण को स्टाइलिस्ट आलिम हकीम के साथ देखा गया। अब फैन्स में ये सवाल उठ रहा है कि क्या वो फिल्म में कई अलग-अलग लुक्स में नज़र आएंगे? एक्टर रामचरण को मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम के पास जाते हुए देखा गया। वहां उन्होंने अपने हेयरस्टाइल पर चर्चा भी की। इसी के बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि शायद रामचरण पेड्डी फिल्म में कई अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगे।

 

 

राम चरण की फिल्म ‘पेड्डी’ का टीजर हो चुका रिलीज

टीज़र रिलीज़ होने के बाद से ही पेड्डी ने दर्शकों को बांधकर रखा है। इसमें दिखाया गया थ्रिल और एडवेंचर से भरा हुआ नया संसार अपने आप में एक अलग ही अनुभव देता है। टीज़र ने साफ कर दिया है कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर एक अनोखा और शानदार सिनेमाई अनुभव देने वाली है।

 

 

कब रिलीज होगी राम चरण की फिल्म ‘पेड्डी’?

पेड्डी की कहानी बुच्ची बाबू सना ने लिखी है और उन्होंने इसे भी डायरेक्ट किया है । इस फिल्म में राम चरण टाइटल रोल में नज़र आएंगे। उनके साथ शिवा राजकुमार, जाह्नवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी अहम किरदार निभा रहे हैं। वेंकटा सतीश किलारू द्वारा बनाई गई ये फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है।

डिजास्टर रही थी राम चरण की पिछली फिल्म

राम चरण को पिछली बार डायरेक्टर एस. शंकर की फिल्म 'गेम चेंजर' में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी और एस जे सूर्या जैसे कलाकार भी दिखे थे। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी। तकरीबन 450 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म भारत में नेट 131.17 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 186.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!
Akhanda 2 Release के लिए नंदमुरी बालकृष्ण ने चुकाई बड़ी कीमत, ऐसे फाइनल हुई नई तारीख!