प्रभास की द राजा साब की रिलीज में कहां फंसा पेंच, जानें आखिर क्या है पूरा मामला?

Published : Aug 17, 2025, 04:10 PM IST
prabhas the raja saab delayed due to worker strike legal and salary issues

सार

Prabhas Film The Raja Saab: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म द राजा साब को लेकर झटका देने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मूवी तय समय रिलीज नहीं हो पाएगी। दरअसल, फिल्म विवादों में फंस गई और कुछ लीगल इश्यू भी सामने आए हैं। 

Prabhas Film The Raja Saab Release Postpone: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म द राजा साब (The Raja Saab) काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को लेकर बीते कुछ हफ्तों से नई-नई जानकारियां सामने आ रही है। इसी बीच अब एक और चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म रिलीज से पहले विवादों में फंस गई है और कहा जा रहा है कि ये तय समय प देखने नहीं मिलेगी।

क्या है प्रभास की फिल्म द राजा साब से जुड़ा विवाद

प्रभास की द राजा साब लीगल और पैसों के लेकर चल रहे विवाद की वजह से फंस गई है। खबर की मानें तो फिल्म मेकिंग कंपनी पीपल मीडिया फैक्ट्री ने मजदूरों के बकाया भुगतान को लेकर सेल्फ प्रोक्लेम्ड यूनियन्स पर निशाना साधा है। मेकर्स का कहना है कि 12 महीनों में 60 करोड़ रुपए दिहाड़ी मजदूरों को दिए गए और 30 करोड़ मंथली कॉन्ट्रैक्ट वालों को दिए है, इसमें कोई भी देरी नहीं हुई और ना ही कोई हेराफेरी की गई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि जुलाई शेड्यूल के 1 करोड़ रुपए बकाया हैं क्योंकि अचानक हड़ताल की वजह से फिल्म के अगले शेड्यूल पर काम शुरू नहीं हुआ। इसी बीच ये भी खबर है कि मेकर्स ने वादा किया कि पेमेंट्स सीधे मजदूरों के खातों में इस हफ्ते डाल दिया जाएगा। इन सबके बावजूद हड़ताल की वजह से काम रूका है। इसके अलावा फिल्म एक और लीगल मामले में फंसी है। बताया जा रहा है कि हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट में आइवी एंटरटेनमेंट की तरफ से नोटिस मिला था। इसमें आरोप था कि फिल्म के प्रोडक्शन का काम वक्त पर नहीं हो रहा है, जिसकी वजह से रिलीज में देरी हो रही है।

ये भी पढ़ें... यशराज की स्पाई यूनिवर्स फिल्मों का बजट, पठान-टाइगर 3 या वॉर 2 कौन सबसे महंगी?

कब रिलीज होगी प्रभास की फिल्म द राजा साब

प्रभास की फिल्म द राजा साब एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसकी रिलीज डेट बार-बार बदली जा रही है। पहले फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज होनी थी। हालांकि, कुछ दिन पहले जानकारी सामने आई थी कि मूवी अब जनवरी 2026 में रिलीज होगी। अब फिल्म विवादों में फंस गई है। फैन्स इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि मेकर्स कब नई रिलीज डेट घोषित करेंगे। बता दें कि डायरेक्टर मारुति की इस फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, बोमन ईरानी, जरीना वाहब, ब्रह्मानंदम और योगी बाबू भी है। 400 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में नयनतारा के एक आइटम नंबर भी देखने मिलेगा। फिल्म में एक हवेली भी दिखाई जाएगी जो 41,256 वर्ग फुट में फैली है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!