Coolie की एक्ट्रेस श्रुति हासन को गार्ड ने थिएटर में जाने से रोका, वायरल हुआ VIDEO

Published : Aug 16, 2025, 01:42 PM IST
Shruti Haasan Coolie1

सार

श्रुति हासन चेन्नई के थिएटर में अपनी फिल्म 'कुली' देखने पहुँचीं तो एक गार्ड ने उन्हें नहीं पहचाना और बाहर रोक दिया। श्रुति ने मुस्कराकर खुद को हीरोइन बताते हुए अंदर जाने की इजाजत मांगी। उनका हँसमुख अंदाज वीडियो में वायरल हो गया, लोगों ने सराहा।

Shruti Haasan Viral Video: बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही तमिल फिल्म 'कुली' की एक्ट्रेस श्रुति हासन हाल ही में फिल्म देखने चेन्नई के एक थिएटर में पहुंचीं। लेकिन वे उस वक्त हैरान रह गईं, जब थिएटर के बाहर मौजूद गार्ड ने उन्हें पहचाना नहीं और उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। श्रुति को अपनी पहचान बतानी पड़ी कि वे फिल्म की हीरोइन हैं। तब कहीं जाकर उन्हें एंट्री मिली। 39 साल की एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे गार्ड को अपना परिचय देती नज़र आ रही हैं। खास बात यह है कि श्रुति गार्ड से नाराज़ नहीं हो रहीं, बल्कि हंसते हुए इस मजेदार मोमेंट का आनंद ले रही हैं।

श्रुति हासन को थिएटर के बाहर रोका गया

रैपर यंग राजा ने श्रुति हासन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ फिल्म देखने पहुंची थीं। लेकिन थिएटर के बाहर मौजूद गार्ड ने उनकी कार को अंदर जाने से रोक दिया। क्योंकि वह उन्हें पहचान नहीं पाया। श्रुति ने इस मौके पर मजाकिया लहजे में गार्ड से कहा, "मैं फिल्म में हूं। प्लीज मुझे इजाजत दो अन्ना (भाई)। मैं हीरोइन हूं सर।" श्रुति की बात सुनकर उनके साथ मौजूद सभी लोग हंस पड़े। फाइनली गार्ड ने भी बात समझी और उन्हें थिएटर के अंदर जाने दिया। यह घटना 14 अगस्त की है, जिस दिन रजनीकांत और श्रुति हासन स्टारर फिल्म रिलीज हुई थी। चेन्नई के वेट्री थिएटर के बाहर यह सब हुआ।

 

 

थिएटर के मालिक राकेश गौतमन ने भी यह मजेदार वीडियो देखा और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने इसके कैप्शन में हल्के-फुल्के अंदाज़ में लिखा, "मेरे आदमी रायल ने अपनी ड्यूटी निभाई। मजेदार लम्हा। हमारे साथ होने के लिए आपका शुक्रिया श्रुति हासन मैम। उम्मीद है कि आपको शो में मजा आया होगा।" वायरल वीडियो में श्रुति हासन का रिएक्शन लोगों का दिल जीत रहा है और वे उनकी नेकदिली की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं।

'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की?

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी 'कुली' 14 अगस्त को रिलीज हुई। पहले दिन इस फिल्म ने भारत में 65 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 153 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म की भारत में दूसरे दिन की कमाई 53.50 करोड़ रुपए रही। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 118.50 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म में नागार्जुन, सोबिन शाहिर, उपेन्द्र, सत्यराज और नागार्जुन की भी अहम् भूमिका है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!
Akhanda 2 Release के लिए नंदमुरी बालकृष्ण ने चुकाई बड़ी कीमत, ऐसे फाइनल हुई नई तारीख!