पहली फिल्म के लिए 20-30 बार ऑडिशन में रिजेक्ट हुई थीं रश्मिका मंदाना

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को अपनी पहली फिल्म मिलने से पहले कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। उन्होंने खुद खुलासा किया है कि 'किरिक पार्टी' फिल्म मिलने से पहले वह 20-30 बार ऑडिशन में रिजेक्ट हो चुकी थीं।

Sushil Tiwari | Published : Aug 13, 2024 8:55 AM IST

कर्नाटक की बेटी रश्मिका मंदाना आज एक पैन-इंडिया स्टार हैं। 'किरिक पार्टी' फिल्म से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली रश्मिका आज तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में व्यस्त हैं। उन्होंने हर भाषा के स्टार कलाकारों के साथ काम किया है। यही कारण है कि फिल्म हिट हो या फ्लॉप, उनकी फीस हमेशा डिमांड के हिसाब से होती है। 'पोगरु' फिल्म के बाद से कन्नड़ फिल्मों से दूर रश्मिका मंदाना को उनके फैंस हमेशा 'किरिक पार्टी' टीम के प्रति आभारी रहने की सलाह देते हैं।

दरअसल, कॉलेज के दिनों में छोटा-मोटा मॉडलिंग करने वाली रश्मिका ने बैंगलोर टाइम्स फ्रेश फेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में मौका पाने के लिए कई ऑडिशन दिए। एक-दो बार नहीं, बल्कि 20-30 बार रिजेक्ट होने के बाद उन्हें 'किरिक पार्टी' मिली। रश्मिका ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें यह फिल्म आसानी से नहीं मिली। कई लोगों ने उन पर आरोप लगाया कि उन्हें 'किरिक पार्टी' इसलिए मिली क्योंकि वह एक स्टार किड हैं, लेकिन रश्मिका ने हाल ही में इन अफवाहों पर सफाई दी है।

Latest Videos

'मैं ऑडिशन में रिजेक्ट हो जाती थी और रोते हुए घर आती थी। मुझे एक फिल्म के लिए लगातार ऑडिशन देने पड़े। करीब 2-3 महीने तक फिल्म की टीम ने मुझे ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद फिल्म कैंसिल हो गई। एक फिल्म से दूसरी फिल्म बेहतर करने की चाहत हमारे हाथ में होती है। जब मैं अपनी फिल्में देखती हूं तो मुझे लगता है कि मैं और बेहतर कर सकती थी', रश्मिका ने एक इंटरव्यू में कहा था।

रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा: द रूल' 16 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसके बाद विक्की कौशल के साथ उनकी फिल्म 'छवा' भी रिलीज के लिए तैयार है। इसके अलावा, सलमान खान के साथ उनकी फिल्म 'सिकंदर' 2025 में रिलीज होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता