
रश्मिका मंदाना कथिततौर पर शादी की तैयारी कर रही हैं। दावा किया जा रहा है कि 26 फ़रवरी 2026 को वे उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगी और उनके दूल्हा होंगे उनके कथित बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा। हालांकि, कपल ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन अब रश्मिका ने एक बातचीत के दौरान ऐसा कुछ कह दिया है, जिसे लोग विजय और उनकी शादी की ख़बरों की पुष्टि के तौर पर देख रहे हैं। वे ऑनेस्ट टाउनहॉल में बात कर रही थीं। इस दौरान उनसे पूछा गया था कि वे कैसा पार्टनर चाहती हैं और जिन एक्टर्स के साथ उन्होंने काम किया, उनमें से किसके साथ शादी करना चाहेंगी।
रश्मिका ने इंटरव्यू के दौरान कहा, "सच कहूं तो मुझे ऐसा इंसान पसंद है, जो गहराई से समझ सके। मैं जेनेरिक सेन्स में बात नहीं कर रही हूं। यहां उसके अपने नज़रिए से जिंदगी को समझने की बात हो रही है। जैसे कि वह कुछ सिचुएशंस को कैसे देखता है? मैं ऐसा कोई चाहती हूं, जो समझने के लिए तैयार हो। कोई ऐसा, जो वाकई अच्छा हो और मेरे साथ या मेरे लिए लड़ सके। अगर कल को मेरे खिलाफ जंग होती तो मुझे पता है कि वह इंसान मेरे साथ लड़ेगा। मैं भी ऐसा ही करूंगी। मैं किसी भी दिन उसके लिए गोली खा सकती हूं। मैं ऐसी ही इंसान हूं।"
यह भी पढ़ें : The Girlfriend Vs Haq: रश्मिका मंदाना या यामी गौतम, पहले दिन किसकी फिल्म ने मारी बाजी?
जब राश्मिका मंदाना से पूछा गया कि वे अपने साथ काम कर चुके एक्टर्स में किसे डेट करना चाहेंगी, किससे शादी करना चाहेंगी और किसे मारना चाहेंगी? इसके जवाब में रश्मिका ने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वे नरूटो को डेट करना चाहेंगी, जो कि इसी नाम से बनी जापानी सीरीज का एनिमेटेड कैरेक्टर है। रश्मिका ने आगे कहा, "मैं विजय (देवरकोंडा) से शादी करना चाहूंगी।" उनकी यह बात सुन वहां मौजूद ऑडियंस ने उन्हें जमकर चीयर किया।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' जैसी फिल्मों में साथ काम चुके रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने 3 अक्टूबर 2025 को सगाई की। बताया जा रहा है कि हैदराबाद में विजय के निवास पर यह सेरेमनी हुई। ताजा रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि फ़रवरी 2026 में कपल की शादी होगी और इसके लिए दोनों ने उदयपुर में वैन्यू तलाशना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda इस दिन और इस जगह करेंगे शादी, पढ़ें डिटेल