रिलीज से पहले रश्मिका मंदाना की फिल्म Kubera ने छापे करोड़ों, इतने में बिके OTT राइट्स

Published : May 17, 2025, 08:28 AM IST
Rashmika Mandanna Upcomng Movie Kubera OTT Deal

सार

रश्मिका मंदाना की फिल्म 'कुबेर' ने रिलीज से पहले ही डिजिटल राइट्स से करोड़ों कमा लिए हैं। अमेजन प्राइम वीडियो ने 50 करोड़ में फिल्म के राइट्स खरीदे हैं, जिससे फिल्म का आधा बजट रिकवर हो गया है।

देश की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'कुबेर' ने रिलीज से पहले ही करोड़ों रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म की यह कमाई इसके डिजिटल राइट्स की डील से हुई है। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो इस डील से फिल्म का तकरीबन आधा बजट रिकवर हो गया है। रणबीर कपूर संग 'एनिमल', अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा 2 : द रूल' और फिर विक्की कौशल के साथ 'छावा' जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुकीं रश्मिका फिल्म 'कुबेर' में पहली बार धनुष के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं।

किसे और कितने में खरीदे ‘कुबेर’ के डिजिटल राइट्स?

सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'कुबेर' के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं। कहा जा रहा है कि OTT प्लेटफॉर्म और फिल्म के मेकर्स के बीच यह डील 50 करोड़ रुपए में फाइनल हुई है। इसी रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि 'कुबेर' की OTT डील तेलुगु सिनेमा में सबसे बड़ी OTT डील्स में से एक है। थिएटर्स में रनिंग टाइम पूरा होने के बाद सूटेबल डेट पर इसे डिजिटली स्ट्रीम किया जाएगा।

‘कुबेर’ का बजट कितना और कब होगी रिलीज?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'कुबेर' धनुष के करियर की सबसे महंगी फिल्म है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का निर्माण 120 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म में धनुष और रश्मिका मंदाना के अलावा नागार्जुन और जिम सर्भ की भी अहम् भूमिका होगी। यह फिल्म 20 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। दर्शक इसे तमिल के साथ-साथ तेलुगु और हिंदी समेत अन्य भाषाओं में भी एन्जॉय कर सकेंगे।

रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फ़िल्में 

रश्मिका मंदाना की बात करें तो उनके सितारे बुलंदी पर चल रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म 'सिकंदर' भले ही फ्लॉप रही थी, लेकिन उससे पहले तक वे लगातार हिट पर हिट दे रही थीं। इस साल 'सिकंदर' के अलावा वे ब्लॉकबस्टर 'छावा' में नज़र आई थीं। आगे उन्हें 'कुबेर' में देखा जाएगा। फिर वे 'द गर्लफ्रेंड' और 'थामा' में नज़र आएंगी और ये सभी फ़िल्में इसी साल रिलीज होने जा रही हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी