कौन है यह एक्टर, जिसने फिल्म के लिए छोड़ा नॉन वेज, नंगे पैर की कई सीन्स की शूटिंग

Published : Sep 27, 2025, 02:17 PM IST
Kantara Chapter 1

सार

एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने बताया कि फिल्म 'कंटारा चैप्टर 1' के कुछ सीन्स की शूटिंग के दौरान उन्होंने नॉन-वेज और जूते से परहेज किया था। उन्होंने कहा कि यह उनकी आस्था से जुड़ा था और उन्हें मन की स्पष्टता की जरूरत थी।

साउथ के पॉपुलर एक्टर और फिल्ममेकर ऋषभ शेट्टी इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'कंटारा चैप्टर 1' की वजह से चर्चा में हैं। वहीं हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग के दौरान उन्होंने नॉन-वेज खाने या जूते पहनने से परहेज किया था। साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

ऋषभ शेट्टी ने 'कंटारा चैप्टर 1' की शूटिंग के समय क्यों किया नॉन-वेज से परहेज

ऋषभ से पूछा गया कि क्या यह सच है कि उन्होंने 'कंटारा चैप्टर 1' की शूटिंग के दौरान नॉन-वेज नहीं खाया और न ही चप्पल पहनी। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'पूरी फिल्म के लिए नहीं, सिर्फ कुछ सीन्स के लिए। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया है, इसलिए इसे करते समय मुझे मन की क्लैरिटी की जरूरत थी। मैं किसी भी तरह की उलझन में नहीं पड़ना चाहता था। यह एक ईश्वर है, जिस पर मैं विश्वास करता हूं, इसलिए मैंने इसके दौरान खुद को सीमित रखा।' ऋषभ ने आगे कहा, 'आमतौर पर, जब आप शूटिंग करते हैं, तो सेट पर हजारों लोग होते हैं, लेकिन मैंने इन हिस्सों की शूटिंग उस तरह से नहीं की थी। मैं बहुत सावधानी बरतता हूं। मैंने बहुत सावधानी बरती है, क्योंकि मैं आस्तिक हूं। मैं किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठाता; मैं उसका सम्मान करता हूं और बदले में भी मैं यही उम्मीद करता हूं।'

ये भी पढ़ें..

रानी मुखर्जी को मिला नेशनल अवॉर्ड, फिर भी बेटी आदिरा का रो-रोकर क्यों हुआ बुरा हाल?

Saif Ali Khan को जब मिली 1000 रुपए की फीस, उस पर भी प्रोड्यूसर ने रखी थी अजीब सी शर्त

ऋषभ शेट्टी ने बताई 'कंटारा चैप्टर 1' से जुड़े वायरल पोस्ट की सच्चाई

दरअसल हाल ही में, एक पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें दर्शकों से नॉन-वेज खाने से परहेज करने और 'कंटारा चैप्टर 1' देखने से पहले कुछ खास रीति-रिवाजों का पालन करने की अपील की गई थी। हालांकि इसे आधिकारिक पोस्टर की तरह डिजाइन किया गया था, लेकिन इसे असल में फैंस ने बनाया था। बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में बात करते हुए, ऋषभ ने इस बात से इनकार किया कि उनका या फिल्म की टीम का इससे कोई लेना-देना है। ऋषभ ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'किसी को भी अपने खान-पान या पर्सनल आदतों पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है। ये पर्सनल सोच और पर्सनल च्वाइस पर छोड़ दिया जाता है। किसी ने एक फर्जी पोस्ट अपलोड की थी, और यह हमारे संज्ञान में आया। उन्होंने इसे डिलीट कर दिया है और माफी भी मांगी है।'

ऋषभ द्वारा निर्देशित 'कंटारा चैप्टर 1' में वो लीड रोल में हैं। यह फिल्म, 2022 की हिट फिल्म 'कंटारा' का प्रीक्वल है और इसमें रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, जयराम और कई और सेलेब्स लीड रोल में नजर आएंगे। आपको बता दें यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The Raja Saab Box Office Day 7: प्रभास की फिल्म का हफ्ता पूरा, बजट से कितनी दूर द राजा साब
Neil Nitin Mukesh ने अब इस इंडस्ट्री में की एंट्री? एक्शन मूवी से फर्स्ट लुक रिवील