
Shooting of 'Kantara: Chapter 1' completed: एक्टर डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने 'कांतारा: चैप्टर 1' की शूटिंग पूरी कर ली है। मेकर ने कांतारा की दुनिया की पर्दे के पीछे की एक झलक भी पेश की है। जिसने इसके फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है।
ऋषभ शेट्टी का पॉप्युलर प्रोजेक्ट कांतारा: चैप्टर 1 मूवी प्रोडक्शन के लास्ट सेशन में पहुंच गई है। लगभग 250 दिनों से ज़्यादा चली शूटिंग में सभी स्टार ने पूरा डेडीकेशन दिखाया है। मेकिंग वीडियो में, शेट्टी ने कहा, “यह सिर्फ़ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक दिव्य शक्ति है”। उन्होंने फिल्म मेकिंग के दौरान सामने आई चुनौतियों से भी रूबरू कराया।
प्रोडक्शन हाउस, होम्बले फिल्म्स ( Hombale Films ) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो टीज़र जारी कर फिल्म की शूटिंग पूरी होने का ऐलान किया है। यह फिल्म कर्नाटक की समृद्ध विरासत के बैकग्राउंड पर बेस्ड है। इसमें भूत कोला अनुष्ठान और उससे जुड़ी पौराणिक कथाओं को दर्शाया गया है।
फिल्म को वर्ल्डवाइड 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज किया जाएगा। मेकर का मानना है कि पब्लिक हॉलीडे पर फिल्म थिएटर में आने से इसका प्रॉफिट निश्चित ही बढेगा। फिल्म के बारे में बात करते हुए, प्रोड्यूसर विजय किरागंदूर ने कहा है कि इसमें कोई शक नहीं है कि "'कांतारा: चैप्टर 1' हमारा अब तक का सबसे ambitious प्रोजेक्ट है। इसकी कई वजह भी हैं। हमने शूटिंग में बहुत बड़ी मैनपावर का इस्तेमाल किया है। इसके लिए सभी कलाकारों ने अपना 100 फीसदी दिया है। लॉजिस्टिक्स से परे, यह फिल्म हमारे दिलों में जगह बना चुकी है।
'कांतारा' साल 2022 में रिलीज़ हुई थी। ये भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई थी। इस मूवी के बाद ऋषभ शेट्टी पैन इंडिया स्टार बन गए थे। इस मूवी ने दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इसके सीक्वल का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।