Mahakal की शरण में 'रामायण' के रावण यश, इस एक बात को लेकर छिड़ी इंटरनेट पर बहस

Published : Apr 21, 2025, 02:39 PM ISTUpdated : Apr 21, 2025, 02:43 PM IST
Rocking Star Yash

सार

Rocking Star Yash At Ujjain Mahakaleshwar Temple: सुपरस्टार यश ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए और हिंदी में बात की, जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कुछ लोग उनकी हिंदी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें धमका भी रहे हैं।

Ramayan Ravan Yash At Mahakal Temple: रॉकिंग स्टार के नाम से मशहूर कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश सोमवार (21 अप्रैल) को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे। यहां यश ने महाकाल बाबा का आशीर्वाद लिया और फिर मीडिया से बातचीत के दौरान अपना अनुभव शेयर किया। इस दौरान उनकी धाराप्रवाह हिंदी सुनकर हर कोई हैरान रह गया। एक ओर जहां लोग उनकी इस क्वालिटी की तारीफ़ कर रहे हैं तो वहीं कई लोग ऐसे हैं, जो उन्हें हिंदी बोलने की वजह से भला-बुरा कह रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं।

यश ने ब्रह्म मुहूर्त में किए बाबा महाकाल के दर्शन

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक़, यश सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे। तड़के 3:30 बजे से लेकर 5:30 बजे तक वे मंदिर मौजूद रहे। वे बाबा की भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी। उनका व्यवहार बिल्कुल साधारण था। उन्होंने वहां मौजूद किसी भी शख्स को यह महसूस नहीं होने दिया कि वे कन्नड़ सिनेमा के इतने बड़े सुपरस्टार हैं।

 

 

मीडिया से बातचीत के दौरान क्या बोले यश?

यश ने महाकाल बाबा के दर्शन के बाद मीडिया से बात की और कहा, "बहुत ख़ुशी हुई। शिव जी का आशीर्वाद चाहिए था। और मैं शिव का बहुत बड़ा भक्त हूं। बचपन से मुझे...हमारा माणे-देवरु बोलते हैं। घर का कुल देवता भी शिव है। बहुत ख़ुशी हुई।" इसके आगे यश ने महाकाल मंदिर के अंदर का अनुभव शेयर किया और कहा, "वो वाइब्रेशन बहुत ही अलग है। तो हम जिस तरीके से बैठे थे, समय कैसे चला गया पता ही नहीं चला। ध्यान में बैठ गए तो बहुत अच्छा लगा।" जब एक रिपोर्टर ने पूछा देश के लिए क्या कामना की आपने तो यश बोले, "सबका भला हो, सबको ख़ुशी मिले और अभिवृद्धि मिले... सबका अच्छा हो...बस।"

यश के हिंदी बोलने पर छिड़ी बहस

कन्नड़ स्टार होने के बावजूद जब यश ने इतनी अच्छी हिंदी बोली तो इंटरनेट यूजर्स दो धड़ों में बंट गए। एक यूजर ने उन पर सवाल उठाते हुए लिखा है, "भाई हिंदी में बात क्यों किया? तेरे ओलाता फैन्स फतवा लगा देंगे तेरे घर के बाहर...be safe." एक अन्य यूजर का भड़कता हुआ कमेंट है, "हिंदी में बात क्यों किया?" एक यूजर ने यश की तारीफ़ करते हुए लिखा है, "रॉकी भाई भी चाहते हैं कि साउथ वाले हिंदी जानें। वो चाहते तो इंग्लिश में भी बोल सकते थे। लेकिन उन्होंने हिंदी को चुना। सलाम रॉकी भाई।" एक यूजर ने लिखा, "अभिजात वर्ग को हिंदी बोलने में कोई दिक्कत नहीं है।"

 

 

अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में रावण का रोल कर रहे यश

यश अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में रावण का रोल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसी के चलते उन्होंने पहले महाकाल मंदिर में माथा टेका। मुंबई में जल्दी ही वे 'रामायण' की टीम के साथ शूट शुरू करेंगे। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही 'रामायण' में भगवान राम के रोल में रणबीर कपूर, माता सीता के रोल में साई पल्लवी, लक्ष्मण के रोल में रवि दुबे, महावीर हनुमान के रोल में सनी देओल, राजा दशरथ के रोल में अरुण गोविल, कैकेयी के रोल में कथिततौर पर लारा दत्ता नज़र आएंगी। दो पार्ट में बन रही इस फिल्म का बजट लगभग 835 करोड़ रुपए है। फिल्म का पहला पार्ट 2026 में दीवाली पर और दूसरा पार्ट 2027 में दीवाली पर रिलीज होगा।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

KGF ही नहीं इन 5 फिल्मों में दिखा यश का Toxic किरदार, हर जॉनर में फूंकी जान
Kiara Advani ने Toxic में दी इतनी खास परफॉरमेंस, इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने दी ट्रेनिंग