मलयालम फिल्म उद्योग में हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद कई अभिनेत्रियाँ फिल्म उद्योग में अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में खुलकर बोल रही हैं. वहीं, तमिल फिल्म उद्योग में भी हेमा कमेटी की तर्ज पर एक समिति गठित कर यहाँ की अभिनेत्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, ऐसा अभिनेता संघ के महासचिव विशाल ने कहा है. उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों में इस समिति के बारे में घोषणा कर दी जाएगी.