Samantha Ruth ने हटवाया YMC टैटू, एंगेजमेंट रिंग वेडिंग ड्रेस का किया ये हाल!

Published : Jun 07, 2025, 01:42 PM ISTUpdated : Jun 07, 2025, 01:47 PM IST

सामंथा रूथ प्रभु ने नागा चैतन्य से तलाक के चार साल बाद अपना YMC टैटू हटवा दिया है। पुरानी यादों को पीछे छोड़, सामंथा अब आगे बढ़ रही हैं। रिपोर्टस के मुताबिक उन्होंने एंगेजमेंट रिंग और वेडिंग ड्रेस में भी चेंजेस कराए हैं।

PREV
17

साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु अब पैन इंडिया स्टार बन चुकी हैं। पुष्पा मूवी के गाने ऊं अंटावा मा में उनकी जबरदस्त परफॉरमेंस ने उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार की है। वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपना YMC tattoo हटवा दिया है।

27

नागा चैतन्य से अपने हाई प्रोफाइल तलाक के चार साल बाद, सामंथा रूथ प्रभु ने अपना ये माया चेसावे (YMC) टैटू हटा दिया है, ये वही फिल्म थी जिसके दौरान उनके रियल लाइफ में प्यार की एंटी हुई थी।

37

कई साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में शादी करने वाले सामंथा और नागा चैतन्य ने 2021 में अपनी राहें जुदा कर ली थीं।

47

नागा चैतन्य से अलग हुए सामंथा को चार साल हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने अपने प्यार की निशानी बतौर YMC टैटू को कायम रखा था। लेकिन अब लग रहा है कि वे पुरानी यादों को भुलाकर आगे की ओर बढ़ रही हैं। उनके फैंस ने भी कुछ ऐसा ही रिएक्ट किया है। 

57

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो सामंथा ने अपनी एंगेजमेंट रिंग से लेकर शादी के जोड़े को पूरी तरह से रेनोवेट करा लिया है।

67

कुछ महीने पहले, सेलिब्रिटी ज्वैलर, ध्रुमित मेरुलिया ने खुलासा किया कि सामंथा ने चैतन्य द्वारा गिफ्ट में दी गई अपनी 3-कैरेट प्रिंसेस-कट डायमंड रिंग को नेकलेस पेंडेंट में बदल दिया है

77

वहीं ये भी चर्चाएं है कि उन्होंने अपनी शादी के दिन पहने गए आउटफिट को ब्लैक ड्रेस में रेनोवेट कराया है। हालांकि उन्होंने इसे कंफर्म नहीं किया है।

Read more Photos on

Recommended Stories