
साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने 1 दिसंबर 2025 को दूसरी शादी कर ली है। 'द फैमिली मैन' और 'फर्जी' जैसी सीरीज के डायरेक्टर राज निदिमोरू उनके दूसरे पति बने हैं। वैसे, राज की भी यह दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी का नाम श्यामली डे है। दोनों की शादी 7 साल में तलाक पर ख़त्म हुई थी। वैसे क्या आप जानते हैं कि श्यामली डे कौन हैं? बॉलीवुड से उनका क्या नाता है? राज निदिमोरू से उनकी शादी कब हुई थी और कब दोनों का रिश्ता ख़त्म हो गया? यहां जानिए सबकुछ...
श्यामली डे एक्ट्रेस नहीं रहीं, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में कई तरह के काम किए हैं। उन्होंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा और विशाल भारद्वाज जैसे डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। वे कभी असिस्टेंट डायरेक्टर रहीं तो कभी क्रिएटिव कंसल्टेंट। कभी उन्होंने स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर भी काम किया। उन्होंने जिन फिल्मों में काम किया, उनमें 'रंग दे बसंती', 'ओमकारा' और 'एक नादिर गोलपो' आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : सामंथा रुथ प्रभु ने कर ली दूसरी शादी, पति राज निदिमोरू के साथ शेयर की खूबसूरत PHOTOS
फ़िल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक़, श्यामली डे ने 2025 में राज निदिमोरू से शादी की थी। बताया जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में काम के दौरान दोनों की पहली मुलाक़ात हुई थी। कुछ महीने बाद दोनों ने शादी कर ली। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया कि राज और श्यामली की एक बेटी है। क्योंकि एक बार राज को एक बच्ची के साथ देखा गया था। हालांकि, बाद में यह दावा झूठा साबित हो गया और पता चला कि वह बच्ची डायरेक्टर जोड़ी में शामिल डीके की थी। श्यामली और राज सात साल एक-दूसरे के साथ रहे और फिर उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया। दोनों ने 2022 में तलाक ले लिया।
यह भी पढ़ें : सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू की नेटवर्थ, पति-पत्नी में कौन ज्यादा पैसेवाला?
कुछ साल पहले तक श्यामली डे ने कई बार सोशल मीडिया पर अपनी और राज की शादी की झलक दिखाई दी थी। हालांकि, राज इस मामले में एकदम अलग थे। उन्होंने श्यामली के बारे में कभी ज्यादा बात नहीं की थी। हां, एक बार जरूर एक इंटरव्यू उन्होंने यह बात स्वीकार की थी कि श्यामली उन्हें फिल्मों की कास्टिंग में मदद करती थीं। डेक्कन क्रोनिकल को दिए एक इंटरव्यू में राज ने कहा था, “मेरी पत्नी श्यामली डे कास्टिंग में मुझे लगातार सलाह देती है। वह नॉन फैमिली बैकग्राउंड से, इसलिए हमेशा हमें ग्राउंडेड रखती है।”