
काफी समय हो गया है सामंथा को स्क्रीन पर देखे हुए.. और अब टॉलीवुड की यह ब्यूटी दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है। इसी बीच सामंथा से जुड़ी एक खबर वायरल हो रही है। सामंथा टॉलीवुड की स्टार हीरोइन हैं। तेलुगु, तमिल भाषाओं में लगभग सभी स्टार हीरो के साथ अभिनय कर चुकी यह ब्यूटी। कुछ समय पहले फिल्मों से ब्रेक लेकर गायब हो गई थी यह हीरोइन.. हाल ही में फिर से अपनी फिल्में शुरू करने के लिए तैयार हो गई है। वहीं
सोशल मीडिया पर भी सामंथा की धूम मच गई है। लगातार फोटोशूट शेयर कर रही हैं ब्यूटी.
खुशी फिल्म के बाद आराम के लिए फिल्मों से ब्रेक लेने वाली सामंथा ने.. डेढ़ साल से ज्यादा समय तक आराम किया। अपनी हेल्थ प्रॉब्लम का इलाज कराया। अपनी पसंद की जगहों पर घूमी। हैप्पी होकर एन्जॉय करने वाली यह अभिनेत्री.. हाल ही में फिर से अपना काम शुरू कर दिया है। इसी बीच सैम.. हाल ही में सिटाडेल वेब सीरीज की टीम मेंबर्स के साथ मस्ती करती नजर आईं। सिटाडेल वेब सीरीज के प्रमोशन के सिलसिले में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के साथ फोटो खिंचवाईं.
इतना ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री में हीरोइनों के लिए बेहद प्रतिष्ठित माने जाने वाला वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड भी अपने नाम किया सामंथा ने। हाल ही में दुबई में आयोजित आईफा 2024 समारोह में सैम ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। इस मौके पर बॉलीवुड, टॉलीवुड के सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस इवेंट में सामंथा को देखकर हर कोई हैरान रह गया, स्टाइलिश लुक में कहर ढा रही थी ब्यूटी.
इवेंट्स, पार्टियों में अपने स्टाइल से सभी को चौंका दिया है। अपनी दोस्त कृशा बजाज द्वारा डिजाइन किए गए शानदार पेस्टल ग्रीन को-ऑर्ड सेट में सामंथा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। फैंस को दीवाना बना दिया। और तो और इस ग्रीन स्टाइलिश ड्रेस के साथ मैचिंग ज्वेलरी भी पहनी थी सामंथा ने। जिसमें गोल्ड इयररिंग्स के साथ-साथ.. उनका वॉच भी खास आकर्षण का केंद्र रहा.
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सामंथा ने लग्जरी बुलगारी सर्पेंटी घड़ी पहनी थी। इस घड़ी ने सामंथा के लुक को पूरी तरह से बदल दिया। इतना ही नहीं इस घड़ी की कीमत भी काफी ज्यादा बताई जा रही है। उस घड़ी को देखकर दर्शकों ने उसकी कीमत खंगालना शुरू कर दिया। सैम के लुक में चार चांद लगाने वाली उस लग्जरी बुलगारी घड़ी की कीमत करीब 45.5 लाख रुपये बताई जा रही है। जिसे जानकर हर कोई हैरान है.
पिछले कुछ समय से सामंथा स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं। कुछ साल पहले पता चला था कि उन्हें मायोसिटिस नामक बीमारी है। इसके बाद से ही सैम ने फिल्में कम कर दी हैं। इलाज के साथ-साथ.. चुनिंदा फिल्में कर रही हैं। इतना ही नहीं वह अपनी जिंदगी को काफी व्यवस्थित तरीके से जी रही हैं। रोजाना योगा, मेडिटेशन करके अपने फॉलोअर्स को भी हेल्थ टिप्स देती हैं।
जिम के मामले में वह कितनी मेहनत करती हैं यह तो सभी जानते हैं। दिन में ज्यादा देर जिम में रहने को कहा जाए तो भी रहेंगी। फिटनेस को.. हेल्थ को इतनी इम्पोर्टेंस देती हैं सामंथा। और तो और अपनी बीमारी के लिए भी उन्होंने देश-विदेश में हर तरह के इलाज करवाए हैं। इतना ही नहीं रेगुलर ट्रीटमेंट के साथ-साथ.. आयुर्वेद, होम्योपैथी जैसी अलग-अलग चीजें भी उन्होंने ट्राई की हैं। हालांकि इस मामले में वह कितनी ठीक हुई हैं, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है.
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचाने वाली सामंथा ने.. स्टार हीरो के साथ खूब काम किया। इतना ही नहीं ये मेरा क्या जादू कर दिया फिल्म से टॉलीवुड में एंट्री करने वाली इस ब्यूटी ने.. इसी फिल्म में काम करने वाले नागचैतन्य से प्यार किया.. और अपने प्यार को काफी सीक्रेट रखा.. कहीं भी पकड़े नहीं गए और बखूबी मैनेज किया। दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया.. और आखिरकार 2017 में शादी कर ली.
क्रिश्चियन होने के नाते सामंथा से दो रीति-रिवाजों से शादी की चैतन्य ने। क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के साथ-साथ.. हिंदू रीति-रिवाजों से भी इनकी शादी हुई। लेकिन इनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई। करीब 3 साल तक साथ रहने वाला यह स्टार कपल.. इसके बाद मनमुटाव के चलते 2021 में अलग हो गया। बताया जा रहा है कि शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी.
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।