
KD The Devil Teaser Out: साउथ फिल्म केडी द डेविल की रिलीज का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर काफी दिनों से चर्चाएं भी हो रही है। हालांकि, गुरुवार को फिल्म मेकर्स ने फैन्स का इंतजार खत्म करते हुए मूवी का टीजर रिलीज किया। डायरेक्टर-राइटर प्रेम की फिल्म का सामने आया टीजर काफी धमाकेदार और एक्शन-थ्रिलर से भरा पड़ा है। फिल्म के टीजर में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने लोगों को आकर्षित किया। संजय का एक्शन इतना तगड़ा है कि देखकर हर कोई दंग रह गया। बता दें कि फिल्म में ध्रुवा सरजा और संजय दत्त लीड रोल में है। मूवी में शिल्पा भी खास रोल प्ले करती नजर आएंगी। फिल्म को वेंकट नारायण कोनंकी और निशा वेंकट कोनंकी ने प्रोड्यूस किया है। हालांकि, टीजर में फिल्म की रिलीज डेट रिवील नहीं की गई हैं।
फिल्म केडी द डेविल के टीजर की शुरुआत में खंजर जैसे हथियार से साथ होती है। साथ ही तेज बारिश और बैकग्राउंड में वाइस ओवर सुनाई देता है। फिर दिखाई देती है ढेरों जलती हुई मशालें। इसके बाद दिखाई देती है लोगों की भीड़, आग जनी और मारधाड़। इसी के साथ एंट्री होती है फिल्म के लीड हीरो ध्रुवा सरजा की, जो बेहद खूंखार नजर आ रहे हैं। उनका चेहरा खून से लथपथ है और आंखों में गुस्सा नजर आ रहा है। उन्हें पुलिसवालों के घिरा दिखाया जाता है। फिर एक के बाद एक स्टार्स को इंट्रोड्यूज करवाया जाता है। इसके बाद संजय दत्त की धमाकेदार एंट्री होती है, जिसमें वे लोगों को मारते पीटते नजर आ रहे हैं। पूरे टीजर में भयानक तरीके से मारधाड़ और खून खराबा दिखाया गया है। आखिर में संजय दत्त का एक डायलॉग है- कम्पेन लिखाने आया हूं साहब, लिखो सर मिला है बॉडी नहीं।
डायरेक्टर प्रेम ने फिल्म केडी द डेविल को31 करोड़ के बजट में तैयार है। फिल्म में ध्रुवा सरजा, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी रेशमी नानैया, पूनम झंवर, नोरा फतेही लीड रोल में हैं। वहीं, फिल्म का टीजर देखकर लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- फिल्म के हाई लेवल का एक्शन है। एक अन्य ने लिखा- ब्लॉकबस्टर केडी। एक ने लिखा- सुपरहिट है बॉस। एक बोला- इसमें तो अगल लेवल की एक्टिंग और एक्शन है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।