
Shruthi Narayanan First Poast After Casting Couch Video: तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन का हाल ही में 14 मिनट का कास्टिंग काउच वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। कुछ का कहना था ये डीपफेक वीडियो है तो कुछ ने इसे रियल भी बताया था। हालांकि, सच्चाई क्या है ये जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। इसी विवाद के बीच श्रुति नारायणन ने अपने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट शेयर की है। आपको बता दें कि श्रुति का प्राइवेट कास्टिंग काउच कुछ ही घंटों में ट्विटर, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर वायरल हो गया था। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला था। लगातार लोगों ने कमेंट्स कर इसे शोषण का हिस्सा बताया था।
प्राइवेट कास्टिंग काउच वीडियो वायरल होने के बाद श्रुति नारायणन ने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट शेयर की है। हालांकि, इस पोस्ट में उन्होंने कास्टिंग काउच वायरल वीडियो को लेकर कुछ भी नहीं लिखा है, उन्होंने सिर्फ अपने फोटोशूट की ढेर सारी फोटोज शेयर की है। इन फोटोज पर उन्होंने कैप्शन भी नहीं है, लेकिन कमेंट बॉक्स बंद कर दिया, जिसकी वजह से ये पोस्ट और ज्यादा वायरल हो रही है। इस पोस्ट में श्रुति गोल्डन साड़ी, हैवी ज्वैलरी और खुले बालों में नजर आ रही हैं। वैसे, उनका ये फोटोज पुराना है, लेकिन उन्होंने दोबारा पोस्ट किया है।
आपको बता दें कि श्रुति नारायणन तमिल फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं। वे इस इंडस्ट्री में नई-नई आई है। उन्होंने तमिल टीवी सीरियल्स में काम किया है। वे सिरागाड़िक्का आसई शो का हिस्सा रही हैं। इसके अलावा श्रुति 2024 में आई सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन की वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी में नजर आई थीं। उन्होंने कार्तिगई दीपम (2022) और मारी (2022) जैसी फिल्मों में भी काम किया है। श्रुति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके 82.9K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।