SIIMA 2023 Winners Day 2: कमल हासन की 'विक्रम' ने जीते कई अवॉर्ड, देखें विजेताओं की लिस्ट

दुबई में हुए साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स 2023 के दौरान कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' की धूम रही। हालांकि, यह बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्टर जैसे अवॉर्ड पाने से चूक गई, लेकिन इसे कई कैटेगरीज में खिताब हासिल हुए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) 2023 के दूसरे दिन तमिल और मलयालम सिनेमा के विजेताओं की घोषणा की गई। दुबई में हुई अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान आर. माधवन को फिल्म 'रॉकेट्री : द नम्बी इफेक्ट्स' के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर (तमिल) का अवॉर्ड मिला। मणि रत्नम को एक्स्ट्राऑर्डिनरी अचीवमेंट और कमल हासन की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' यानी 'PS-1' को कई अवॉर्ड्स प्रदान किए गए। मलयालम सिनेमा में बेस्ट डायरेक्टर वनीत श्रीनिवासन (हृदयम) चुने गए। एक नजर डालिए तमिल और मलयालम सिनेमा के सभी विजेताओं पर...

तमिल सिनेमा के विजेता

Latest Videos

एक्स्ट्राऑर्डिनरी अचीवमेंट अवॉर्ड- मणि रत्नम

बेस्ट फिल्म : पोन्नियिन सेल्वन-1

बेस्ट डायरेक्टर : लोकेश कनागराज (विक्रम)

पॉपुलर चॉइस बेस्ट एक्टर : कमल हासन (विक्रम)

पॉपुलर चॉइस बेस्ट एक्ट्रेस : तृषा कृष्णन ( पोन्नियिन सेल्वन-1)

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स): आर. माधवन (रॉकेट्री: द नम्बी इफेक्ट्स)

बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स ) : कीर्ति सुरेश (सानी कायिधन)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : काली वेंकट (गार्गी)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : वसंती (विक्रम)

बेस्ट एक्टर (निगेटिव रोल) : एस. जे. सूर्या (डॉन)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर : अनिरुद्ध रविचंदर ( विक्रम)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) : कमल हासन (विक्रम)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) : जोनिता गांधी (अरेबिक कुठू)

बेस्ट लिरिक्स राइटर : इलांगो कृष्णन (पोन्नी नाधि)

बेस्ट डेब्यू एक्टर : प्रदीप रंगनाथन (लव टुडे)

बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस : अदिति शंकर (विरुमन)

बेस्ट डेब्यू प्रोड्यूसर : गौतम रामचंद्रन (गार्गी)

बेस्ट एक्टर (कॉमेडी रोल) : योगी बाबू (लव टुडे)

बेस्ट सिनेमैटोग्राफर : रवि वर्मन (पोन्नियिन सेल्वन -1 )

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनर : थोटा थरानी (पोन्नियिन सेल्वन- 1)

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर : आर. माधवन (रॉकेट्री : द नम्बी इफ़ेक्ट)

मलयालम सिनेमा के विजेता

बेस्ट डायरेक्टर : वनीत श्रीनिवासन (हृदयम)

बेस्ट फिल्म : नीना तान केस कोदू

बेस्ट एक्टर : तोविनो थॉमस (Thallumaala)

बेस्ट एक्ट्रेस : कल्याणी प्रियदर्शन ( ब्रो डैडी)

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) : कुंचाच्को बोबन ( नीना तान केस कोदू)

बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) : दर्शना राजेंद्रन (जय जय जय जय हे)

बेस्ट सिनेमैटोग्राफर : शरण वेलायुधन (सऊदी वेल्लाक्का)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): जॉब कुरियन (Pakalo Kaanaathe)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल ) : मृदुला वॉरियर (Mayilpeeli)

बेस्ट लिरिक्स राइटर : विनायक शशिकुमार (परुदीसा)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर : हेशाम अब्दुल वहाब (हृदयम)

स्पेशल जूरी अप्रीसिएशन अवॉर्ड : बेसिल जोसेफ (जय जय जय जय हे)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : लाल (महावीर्यर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : बिंदु पणिकर (Rorschach )

बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस : गायत्री शंकर (नीना तान केस कोदू)

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर : अभिनव सुंदर नायक (मुकुंदन उन्नी एसोसिएट्स)

बेस्ट एक्टर (निगेटिव रोल) : वनीत श्रीनिवासन (मुकुंदन उन्नी एसोसिएट्स)

बेस्ट एक्टर (कॉमेडी रोल) : राजेश माधवन (नीना तान केस कोदू)

बेस्ट डेब्यू प्रोड्यूसर : उन्नी मुकुंदन फिल्म्स ( Meppadiyan)

और पढ़ें…

SRK नहीं, 700 CR+ कमाने वाली जवान से सबसे ज्यादा प्रॉफिट में यह शख्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों के खिलाफ प्रोजेक्ट है कि उन्हें अपने धर्म से दूर कर दिया जाए: , Asaduddin Owaisi
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2025 में भारत से कैसे खुशहाल हैं पाकिस्तान-यूक्रेन-सीरिया जैसे देश?
Delhi Assembly में Parvesh Verma ने पूछा ऐसा सवाल कि भड़क गया Opposition, हुआ हंगामा
Patna: 'दिमाग की बत्ती नहीं जली' बिहार विधानसभा में जमकर गरजे Tejashwi Yadav
Jamnagar: Vantara से लौटे Salman Khan ने 2 बच्चियों से मिलाया हाथ, कहा- केम छो #shorts #salmankhan